21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : छात्र की हत्या के बाद सड़क जाम कर जादोपुर थाने का घेराव करनेवालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

Gopalganj News : जादोपुर थाने के गम्हरिया गांव के आर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र बिट्टू कुमार की चाकू मारकर हत्या किये जाने के बाद लोगों ने उग्र होकर गोपालगंज-बेतिया सड़क को जाम कर दिया था. जादोपुर थाने का घेराव कर पुलिस के साथ नोक-झोंक और गाली-गलौज तक की थी. अब इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

गोपालगंज. जादोपुर थाने के गम्हरिया गांव के आर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र बिट्टू कुमार की चाकू मारकर हत्या किये जाने के बाद लोगों ने उग्र होकर गोपालगंज-बेतिया सड़क को जाम कर दिया था. जादोपुर थाने का घेराव कर पुलिस के साथ नोक-झोंक और गाली-गलौज तक की थी. अब इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 50 लोगों को नामजद समेत 250 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इन सभी लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, नोक-झोंक करते हुए होमगार्ड जवान को जख्मी करने और सड़क जाम करने की धारा लगाया है. प्राथमिकी दर्ज होने की खबर मिलने के बाद इलाके लोग त्योहार में घर छोड़कर फरार हो गये हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित का कहना है कि उन लोगों की पहचान की जा रही है, जिनका नाम पता नहीं चल सका है. पुलिस वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर सड़क जाम कर हंगामा और पुलिस के साथ नोक-झोंक करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से जिन लोगों का नाम एफआइआर में आ गया है, वे फरार हैं. वहीं, जिन लोगों का नाम नहीं आया है और थाने का घेराव व सड़क जाम करनेवालों में शामिल थे. वे भी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. मालूम हो कि जादोपुर थाने के पुरैना गांव में बीते 24 अक्तूबर की देर शाम में बाइक सवार पांच बदमाशों ने तीन दोस्तों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. चाकू के हमले में घायल एक छात्र बिट्टू कुमार ने इलाज के दौरान गोरखपुर में दम तोड़ दिया था. घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने और पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाकर आक्रोशित लोगों ने शव को जादोपुर थाना के सामने रख दिया था और आगजनी कर सड़क को जाम किया. जादोपुर थाने का घेराव कर पुलिस के साथ भी नोकझोंक की थी. हत्या के आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी वारदात के चश्मदीद और जख्मी छात्र आकाश कुमार के बयान पर पुलिस ने 26 अक्तूबर को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें पांच युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इनमें जादोपुर थाने के हरिहरपुर गांव के रहनेवाले स्व. रामकुमार सिंह के पुत्र रौशन कुमार, नया टोला भठवा निवासी दशरथ यादव के पुत्र सोनू यादव, जादोपुर शुक्ल निवासी गौतम यादव के पुत्र मनोज यादव, रवि साह के पुत्र गोविंद कुमार और बरइपट्टी गांव के रहनेवाले गौतम यादव के पुत्र धनश्याम यादव को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने कांड दर्ज करने के बाद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर और ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन काेई सफलता नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें