Gopalganj News : शॉर्ट सर्किट से माचिस के गोदाम में लगी आग, रेस्क्यू कर फंसे लोगों को बचाया गया
Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र के जगत नगर मुहल्ले में रविवार की सुबह शॉट सर्किट से तीन मंजिली इमारत में स्थित माचिस के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के जगत नगर मुहल्ले में रविवार की सुबह शॉट सर्किट से तीन मंजिली इमारत में स्थित माचिस के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. मकान में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गोदाम में बड़ी मात्रा में माचिस होने के कारण आग तेजी से फैल गयी, जिससे लपटें और धुआं काफी दूर तक फैल गया. इससे वहां पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर पहुंच गयीं और कई घंटों की कठिन मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. मकान मालिक रजत कुमार ने बताया कि इस हादसे में उनकी लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने नुकसान की भरपाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग की है. स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्यों के साथ-साथ नुकसान के आकलन में जुटी है. बिजली कंपनी ने इलाके में बिजली की आपूर्ति काट दी, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. अफरातफरी के बावजूद, राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति के घायल होने या जान के नुकसान की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है