19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मेरठ से शराब की खेप लेकर बिहार आ रहे कंटेनर से 1.4 करोड़ की विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Gopalganj News : यूपी के मेरठ से शराब की खेप को लेकर बिहार आ रहे कंटेनर को बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया. स्कैनर के सहारे विदेशी शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया गया.

कुचायकोट. यूपी के मेरठ से शराब की खेप को लेकर बिहार आ रहे कंटेनर को बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया. स्कैनर के सहारे विदेशी शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया गया. कंटेनर के चालक राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर थाने के चाडार बालसर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गेना राम को गिरफ्तार कर लिया गया. कंटेनर से उत्पाद विभाग की टीम ने 998 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया. इसकी कीमत बाजार में लगभग 1.4 करोड़ बतायी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि रात के एक बजे मुखबीरों से मिले इनपुट के बाद बलथरी चेकपोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी सूर्यभूषण, अनि कुश कुमार की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान आरजे 084-6545 नंबर का कंटेनर पहुंची. स्कैनर के सहयोग से शराब की खेप को पकड़ा गया. शराब की एक वेराइटी में 298 कार्टन में 14304 बोतल, 499 कार्टन में दूसरी वेराइटी की 11976 बोतल, तो तीसरी वेराइटी के 201 कार्टन में 2412 बोतल में कुल 28712 बोतल शराब जब्त की गयी. चालक ने उत्पाद विभाग के पूछताछ में बताया कि वह यूपी के मेरठ से शराब की खेप को लेकर बिहार में 70 किमी जाने पर माफिया अपना लोकेशन भेजता, तो वहां डिलीवरी कर देनी थी. अब उत्पाद विभाग की टीम शराब की इस खेप के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है. 617 बोतल शराब और तीन बाइक के साथ पांच गिरफ्तार भोरे. पुलिस ने अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए जहां पांच लोगों को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं इस कार्रवाई के दौरान तीन बाइकें जब्त की गयीं. कुल 617 बोतल शराब बरामद की गयी. फत्तू छापर में यूपी से शराब लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. बाइक की तलाशी लेने पर उसमें से 77 बोतल देशी शराब बरामद की गयी. वहीं पकड़े गये युवकों की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के दयालछापर निवासी अनूप कुमार और यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के मिश्र छपियां गांव निवासी राहुल यादव के रूप में की गयी. महरादेउर गांव के पास बाइक से शराब लेकर आ रहे बाइक की तलाशी लेने पर बोरे में रखे 315 बोतल शराब बरामद की गयी. यूपी के कुशीनगर जिले के चौरा थाना क्षेत्र के तिरमा साउन गांव के नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. सुमेरी छापर गांव में बाइक की तलाशी लेने पर बोरे में लदे 225 बोतल देसी शराब के साथ डोमनपुर गांव निवासी राम प्रताप राम को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें