Gopalganj News : केसीसी के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा, 16 वर्ष बाद बैंक ने भूमिहीन सैकड़ों बाढ़पीड़ितों को भेजा नोटिस

Gopalganj News : केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के नाम पर सैकड़ों बाढ़पीड़ित किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर फर्जी तरीके से लोन की राशि निकासी करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:41 PM

गोपालगंज. केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के नाम पर सैकड़ों बाढ़पीड़ित किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर फर्जी तरीके से लोन की राशि निकासी करने का मामला सामने आया है. मामला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से जुड़ा हुआ है. सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही, कुशहर और महम्मदपुर पंचायत के किसानों से फर्जी तरीके से केसीसी का लोन उठाया गया और तकरीबन 16 साल बाद किसानों को नोटिस भेज कर केसीसी की राशि जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. लोन की राशि जमा नहीं करने पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए चेतावनी दे रही है.

फर्जी कागजात लगाकर लोन की राशि उठाने का आरोप

किसानों का आरोप है कि उनके पास खुद की जमीन और मकान नहीं है. जमीन की फर्जी रसीद और एलपीसी (भू -स्वामित्व प्रमाणपत्र) के फर्जी कागजात लगाकर लोन की राशि उठा ली गयी है. किसानों ने बिचौलिये और बैंक के अफसरों की मिलीभगत से राशि की निकासी कर केसीसी घोटाले का आरोप लगाया है और इस मामले में डीएम प्रशांत कुमार सीएच और बिहार सरकार से जांच कर कार्रवाई करने की मांग उठायी है. वहीं, पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने किसानों के साथ हुए फर्जीवाड़े पर सरकार और जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने सुनाया है फैसला

केसीसी की धोखाधड़ी के शिकार किसान हरपुर टेगराही निवासी मिथिलेश कुमार ने पिछले साल 24 सितंबर 2024 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां शिकायत दाखिल की थी, जिसमें बिना केसीसी लोन उठाये एक लाख 35 हजार 775 रुपये का नोटिस बैंक के द्वारा भेजे जाने की शिकायत की है. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस मामले में सुनवाई करते हुए बैंक से साक्ष्य मांगा था, जिसमें बैंक ने किसानों की राशि निकासी साक्ष्य आर वाउचर जैसे प्रूफ नहीं दिये. काफी पुराना मामला बताते हुए बैंक ने दस्तावेज या राशि निकासी के साक्ष्य को उपलब्ध नहीं कराया. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक गोपालगंज को स्वयं संज्ञान लेते हुए परिवाद कर सूक्ष्मता से जांच करने का आदेश दिया है.

भूमिहीन किसान, जिनके नाम पर उठा केसीसी

डीएम को सौंपे गये शिकायत पत्र में भूमिहीन किसानों की सूची भी सौंपी गयी है. इनमें हरपुर टेंगराही के रामवचन महतो, विजेंद्र गिरि, राजपति देवी, शिवलाल महतो, कुशहर गांव के खुश मोहम्मद अंसारी, दिलीप पांडेय, भदरासन राम, लंबर सहनी, अनवर हुसैन, हजरुल खातून, ललन कुमार, दहारीराय, राजवंशी महतो, हरपुर टेंगराही के सुखदेव सहनी, प्रभु मांझी, सरस्वती देवी, समींद्र गिरि, संतोष महतो आदि किसान शामिल हैं, जिन्होंने भूमिहीन होने पर भी फर्जी एलपीसी बनाकर केसीसी की राशि उठा लिये जाने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version