Gopalganj News : बहन के साथ छेड़खानी किये जाने पर की दोस्त की हत्या, आरोपित ने कबूला जुर्म

Gopalganj News : शहर के साधु चौक मठिया गांव में हुई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने हत्या के एकमात्र आरोपित रजब मियां को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:50 PM

गोपालगंज. शहर के साधु चौक मठिया गांव में हुई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने हत्या के एकमात्र आरोपित रजब मियां को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक व बेल्ट को बरामद कर लिया गया है.

आरोपित से पुलिस कर रही पूछताछ

सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी में आरोपित की बाइक पर जफरुद्दीन मियां जाते हुए दिखा. साथ ही उसने अपना जुर्म भी कबूल किया. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित और जफरुद्दीन मियां दोनों दोस्त थे. बेल्ट को फंदा बनाने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं, आरोपित ने कहा कि उसकी बहन के साथ छेड़खानी की घटना मृतक ने की थी, इसलिए नशे में उसे मार डाला. पुलिस ने फिलहाल हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के पीछे किन-किन लोगों का हाथ था, इसकी जांच की जा रही है.

खेलने के दौरान रविवार को लापता हो गया था जफरुद्दीन मियां

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मठिया गांव निवासी कमरुद्दीन मियां का 16 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन मियां रविवार की शाम खेलने के दौरान लापता हो गया था. अगले दिन सोमवार की सुबह में गांव में ही सरसों के खेत में उसका शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एफएसएल टीम से जांच करायी. जांच के दौरान सीसीटीवी को भी खंगाला गया. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में हुई जांच के कुछ ही घंटे बाद हत्याकांड में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version