Gopalganj News : गोपालगंज, सीवान और छपरा से वाहनों की चोरी कर मोतिहारी में बेचनेवाले गिरोह का खुलासा, पांच धराये

Gopalganj News : गोपालगंज पुलिस ने किसानों के दरवाजे से ट्रैक्टर और बोलेरो की चोरी करनेवाले अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मोतिहारी, सारण और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इलाके में छापेमारी कर चोरी की दो ट्रैक्टर और दो बोलेरो के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:05 PM
an image

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने किसानों के दरवाजे से ट्रैक्टर और बोलेरो की चोरी करनेवाले अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मोतिहारी, सारण और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इलाके में छापेमारी कर चोरी की दो ट्रैक्टर और दो बोलेरो के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके गिरोह में 10-12 सदस्य शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इनमें बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर गांव का संजीव कुमार उर्फ संजू, राहुल कुमार, अंशु कुमार उर्फ तूफान, सारण के मशरक थाने के चरिहारा गांव के सूरज कुमार सहनी और पानापुर के रसौली गांव का मंजीत कुमार साह शामिल हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है. एसडीपीओ अभय रंजन के प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद गिरफ्तार किये गये सभी पांच अपराधियों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड़ा था बताया जा रहा है कि सोनवलिया गांव में एक किसान के दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरी करते हुए ग्रामीणों ने तीनों चोरों को पकड़ा. उग्र होकर ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और जख्मी हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह के सदस्य संजीव कुमार उर्फ संजू ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. संजीव ने बताया कि वह और उसके साथी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो गांव-गांव में रेकी करके रात में ट्रैक्टर चोरी करते हैं. गिरफ्तार चोरों ने यह भी बताया कि चोरी के ट्रैक्टरों को मोतिहारी और छपरा में बेचा जाता है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनौती से एक चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया. पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार का एक आपराधिक इतिहास भी है. उसपर मशरक थाने में एक मामला दर्ज है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी जांच जारी है. पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान मनीष कुशवाहा के घर से बरामद ट्रैक्टर और गाड़ियों को कोटवा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि मनीष कुशवाहा के संबंध में भी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version