बरौली. थाना क्षेत्र के सुरवल गांव स्थित चिमनी पर मजदूरों द्वारा खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गयी. मजदूर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह नहीं बुझी और गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. सिलिंडर फटते ही जोर की आवाज हुई और सिलिंडर की गैस तेजी से हवा में फैल गयी और आग की लपेटे में एक दर्जन से अधिक लोग आ गये. इससे अफरातफरी मच गयी.
घायलों को बरौली अस्पताल से किया गया रेफर
आग की चपेट में आये दो बच्चों समेत 11 लोगों को इलाज के लिए बरौली अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉ आफताब आलम ने प्राइमरी उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ईंट भट्ठा के मालिक ने सदर अस्पताल के बदले सिवान के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां खाना बन रहा था उसी के करीब कुछ मजदूर आग ताप रहे थे, इस लगी आग में आग ताप रहे मजदूर भी लपेटे में आ गये और झलस गया. आग लगने से चिमनी पर चीख-पुकार मच गयी. झुलसने वालों में नितिन कुमार, अंकित कुमार, अजय राम, सुशील कुमार, सुशील सिंह तथा प्रमिला देवी आदि शामिल हैं. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बाकी करीब आधा दर्जन घायलों का इलाज अलग अलग-जगह पर कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया की सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है