Gopalganj News : खेलो इंडिया के तहत मिंज स्टेडियम को मॉडल बनाने के लिए आर्किटेक्ट से प्रस्ताव तैयार कराएं : डीएम
Gopalganj News : कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की. खेलो इंडिया के लिए समीक्षा में शहर में मिंज स्टेडियम की मरम्मत एवं आधुनिकीकरण के लिए आर्किटेक्ट के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये.
गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की. खेलो इंडिया के लिए समीक्षा में शहर में मिंज स्टेडियम की मरम्मत एवं आधुनिकीकरण के लिए आर्किटेक्ट के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये. शहर का एकमात्र स्टेडियम उपेक्षा का शिकार बना हुआ था. अब डीएम की पहल से उसे मॉडल बनाने की उम्मीद जगी है. डीएम ने एसएफसी की समीक्षा के क्रम में जिले के प्रत्येक प्रखंड में सीएमआर के लिए गोदाम निर्माण करने के लिए डीसीएलआर के माध्यम से भूमि चिह्नित कराकर प्रस्ताव देने के निर्देश दिये. यह भी निर्देश दिया गया कि आगे से सभी प्रकार की भूमि के प्रस्ताव, जो संबंधित सीओ को उपलब्ध कराये जाते हैं, उसकी प्रतिलिपि संबंधित डीसीएलआर को भी देना सुनिश्चित करेंगे. दो हेलीपैड के लिए शहर के आसपास जहां ऊंचे भवन नहीं हो ऐसी भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव देने के निर्देश डीसीएलआर सदर को दिया गया. एसडीओ व डीसीएलआर रखेंगे भूमि उपलब्ध कराने का अपडेट डीएम ने कहा कि योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने संबंधित मामलों के लिए संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर स्वयं समीक्षा कर इसकी संपूर्ण जानकारी रखेंगे और स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे. योजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण, जिसमें पांच एकड़ से कम भूमि की आवश्यकता वाली योजनाओं के अभिलेख संबंधित सीओ प्रस्तावित भूमि के फोटो के साथ एवं पांच एकड़ से अधिक भूमि की आवश्यकता वाली योजनाओं के प्रस्ताव संबंधित डीसीएलआर स्वयं जांच कर फोटो के साथ अभिलेख प्रस्तुत करेंगे. अन्यथा प्रस्ताव रद्द कर दिया जायेगा. वहीं पांच एकड़ से ऊपर भूमि की आवश्यकता वाली योजनाओं से संबंधित जांच अपर समाहर्ता राजस्व अथवा डीएम के माध्यम से किया जायेगा. इसके बाद फोटो के साथ अभिलेख प्रस्तावित होगा. वहीं दूसरी ओर प्रमंडल पदाधिकारी अथवा उनके किसी प्रतिनिधि की बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने जवाब तलब निर्गत करने के निर्देश दिये. इसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी अनुपस्थिति से कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं. आगे से स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजना सुनिश्चित करेंगे. विभागों को पौधारोपण करने की आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव वन विभाग को उपलब्ध कराने की निर्देश दिये. वहीं नहर के किनारे पौधारोपण का प्रस्ताव गाइडलाइन के अनुसार अपने वरीय पदाधिकारी से बात कर वन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उधर, जन्म-मृत्यु पंजीकरण ससमय नहीं होने की शिकायत पर डीएम द्वारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को प्रखंडवार लंबित पंजीकरण की सूची एवं लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की सूची उपलब्ध कराने के आदेश दिया. अगहनी फसल के लिए सभी अंचलाधिकारी जिला सांख्यिकी कार्यालय से पिछले वर्ष का आंकड़ा प्राप्त कर लें साथ ही यहां के पोर्टल से लॉगिन करना सुनिश्चित करें. पीएचइडी द्वारा 90% रिपेयर के पश्चात चालू नलकूप की रिपोर्ट बताने पर जिला पदाधिकारी द्वारा लिखित में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा सादुल हसन, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एवं सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है