गोपालगंज. जादोपुर थाने के पुरैना गांव में आर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र बिट्टू कुमार को चाकू मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने चश्मदीद की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वारदात के चश्मदीद और जख्मी छात्र आकाश कुमार के बयान पर पुलिस ने 26 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पांच युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इनमें जादोपुर थाने के हरिहरपुर गांव के रहनेवाले स्व. रामकुमार सिंह के पुत्र रौशन कुमार, नया टोला भठवां निवासी दशरथ यादव के पुत्र सोनू यादव, जादोपुर शुक्ल निवासी गौतम यादव के पुत्र मनोज यादव, रवि साह के पुत्र गोविंद कुमार और बरइपट्टी गांव के रहनेवाले गौतम यादव के पुत्र धनश्याम यादव शामिल हैं. पुलिस ने कांड दर्ज करने के बाद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर और ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन काेई सफलता नहीं मिली. चश्मदीद आकाश का आरोप है कि 24 अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे उसके साथी राजकिशोर साह के पुत्र बिट्टू कुमार, हरि सहनी के पुत्र छठू सहनी तीनों बाइक से घर आ रहे थे. रास्ते में पांचों आरोपितों ने सुनसान जगह देखकर बाइक को रोकवा दिया और उसमें से रौशन कुमार ने बिट्टू पर पिस्टल भिड़ाकर चाबी निकाल ली. मोबाइल मांगने लगा. विरोध करने पर सोनू यादव और मनोज यादव ने चाकू से छठू और बिट्टू पर जानलेवा हमला कर दिया. दोनों बाइक से नीचे गिर गये. इसी बीच घनश्याम और गोविंद ने चाकू से बिट्टू पर कई बार हमला कर दिया. बिट्टू मौके पर ही लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. मृत समझकर भाग निकले थे आरोपित हमलावरों ने बिट्टू को मरा समझ लिया. घटना के बाद सभी चाकू लहराते हुए भाग निकले. आसपास के लोगों की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभिक इलाज के बाद बिट्टू और छठू को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. दोनों के शरीर से अत्यधिक खून गिर चुका था. इलाज के दौरान शुक्रवार की रात यानी 25 अक्तूबर की रात बिट्टू की मौत हो गयी. घटना के बाद शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने जादोपुर थाने का घेराव कर बाजार बंद कराया था और घटना में शामिल अपराधियाें की गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर लिये जाने की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है