Gopalganj News : किशोरी का शव संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Gopalganj News : कटेया थाना क्षेत्र के छोटकी अमेया गांव में रविवार की सुबह 15 वर्षीय छात्रा रिया कुमारी उर्फ शगुन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:11 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के छोटकी अमेया गांव में रविवार की सुबह 15 वर्षीय छात्रा रिया कुमारी उर्फ शगुन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला. रिया एयर फोर्स केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर में इंटर की छात्रा थी. इस घटना ने परिवार में उथल-पुथल मचा दी है और स्थानीय लोगों में सदमा और आक्रोश व्याप्त है. परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात रिया का शव उसके घर की छत पर बने कमरे में पंखे से लटका पाया गया. शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गयी, जिससे ग्रामीणों के बीच निराशा और गुस्से की लहर दौड़ गयी. रिया की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है और शव को फंदे से लटकाना एक साजिश है. उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की भूमिका संदिग्ध है और पुलिस को मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए. रिया की मां ने कहा कि उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं. पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले पायी है. पुलिस का कहना है कि शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम होगा, तब यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या. फिलहाल, पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. परिवार में तनाव का माहौल इस घटना ने परिवार में तनाव पैदा कर दिया है. गांव के लोग और परिजन न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और न्याय की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मांगी गयी है. लड़की के पिता बाहर से आ रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version