गोपालगंज. गोपालगंज में शादी टूटने पर युवक ने लड़की का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसी के अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं अपने दोस्तों को भी वीडियो भेजकर वायरल करवाया. मामला सामने आने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपित युवक की पहचान नगर थाने के भितभेरवा निवासी माधव पटेल के पुत्र अनूप पटेल के रूप में हुई. जबकि दूसरे युवक की पहचान जितेंद्र कुमार पटेल के रूप में हुई. साइबर थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2023 में अनूप पटेल से तय हुई थी. शादी की तिथि करीब आने पर दोनों मिलने-जुलने लगे थें. इस दौरान अनूप ने लड़की के फेसबुक का आइडी पासवर्ड पता कर लिया था और कई अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया था. बाद में एक दिन लड़की के घर अनूप पहुंच गया, जिसके बाद उसके घर वालों ने अचानक पहुंचने के बारे में पता किया, तो बताया गया पुलिस उसे ढूंढ़ रही है. अनूप पटेल पहले से शादीशुदा था. लड़की की मां ने उससे अपनी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया. इसपर नाराज अनूप ने लड़की का अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर खुद वायरल किया और अपने दोस्तों से भी वीडियो वायरल करा दिया. परेशान लड़की और उसे परिवार वालों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है