Gopalganj News : अपने शौचालय को दें आकर्षक लुक, प्रशासन करेगा सम्मानित
Gopalganj News : अब आप भी अपने व्यक्तिगत शौचालय को भव्य व आकर्षक लुक देकर प्रशासन के द्वारा सम्मानित होने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
गोपालगंज. अब आप भी अपने व्यक्तिगत शौचालय को भव्य व आकर्षक लुक देकर प्रशासन के द्वारा सम्मानित होने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय के रखरखाव एवं उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. हमारा शौचालय- हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर से होगा, जो आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा. स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण जीवन एवं सुरक्षित वातावरण में शौचालय की काफी ही महत्ता है. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, मरम्मत, उचित रखरखाव एवं रंग-रोगन, साफ-सफाई को प्रोत्साहित किया जा रहा है. हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का उद्देश्य लोगों में व्यवहार परिवर्तन का संचार करना है. जिसको लेकर शौचालयों का सौंदर्यीकरण, स्कूलों और कॉलेज में स्वच्छता कक्षा, रंगोली, चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया जाना है. 10 दिसंबर से होगा समारोह का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा 10 दिसंबर को जिला मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शौचालय की मरम्मत, रंग-रोगन, साफ- सफाई, सौंदर्यीकरण को भव्य आकर्षक लुक देने वाले व्यक्ति, स्वच्छता से संबंधित रील बनाने वाले प्रतिभागी, स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मी, मुखिया आदि को सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि प्रत्येक पंचायत से व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय को आकर्षक लुक देने वाले शौचालयों के स्वामी, प्रत्येक प्रखंड से तीन पंचायतों की टीम, वहीं जिला स्तर पर पांच पंचायतों को चिह्नित कर उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. इस सम्मान समारोह की तैयारी में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की टीम लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है