23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : बंजारी बाइपास रोड पर बनाया जायेगा गोलंबर, अंडरपास से खत्म होगी जलजमाव की समस्या

Gopalganj News : शहर में बंजारी के पास बाइपास रोड में गोलंबर बनेगा. वहीं, रेलवे अंडरपास में जलजमाव की समस्या का समाधान होगा. कलेक्ट्रेट के सभागार में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियां (दिशा) की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

गोपालगंज. शहर में बंजारी के पास बाइपास रोड में गोलंबर बनेगा. वहीं, रेलवे अंडरपास में जलजमाव की समस्या का समाधान होगा. कलेक्ट्रेट के सभागार में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियां (दिशा) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. ऐसे कई अन्य निर्णय बैठक में लिये गये. बैठक में सबसे पहले सदस्य सचिव दिशा-सह-डीएम मो मकसूद आलम के द्वारा सांसद को पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया. डीडीसी कुमार निशांत विवेक द्वारा डीएम एवं विधायक रामप्रवेश राय को पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया. वहीं एमएलसी राजीव कुमार को अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में की गयी दिशा की बैठक के प्रतिवेदन का वाचन करते हुए अनुपालन से अवगत कराया गया. सांसद निधि मद से नगर परिषद गोपालगंज में लगी हाइमास्ट लैंप तथा सीसीटीवी कैमरे व केबल तार की चोरी रोकने एवं रखरखाव तथा मरम्मत के साथ-साथ देखरेख के संबंध में सांसद द्वारा निर्देश दिया गया. बैठक में रेलवे विभाग द्वारा बनाये गये अंडरपास में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया साथ ही प्रस्तावित 17 जगहों के अंडरपास में जलजमाव नहीं हो, इसका समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया. वहीं सीवान-गोपालगंज बाइपास रोड एनएच 531, जो बंजारी के समीप एनएच 27 में जाकर मिलता है, उस स्थान पर गोलंबर बनाने के लिए परियोजना निदेशक एनएचएआइ 531 को निर्देश दिया गया. डुमरियाघाट से बथनाकुटी तक एनएच की होगी नियमित मरम्मत एनएच-27 की जर्जर स्थिति तथा डुमरिया घाट से बथनाकुटी तक एन एच-27 पर जगह-जगह बने पेट होल्स की नियमित मरम्मत तथा सड़क एंबुलेंस रखने के निर्देश दिये गये. इन सभी कार्यों को हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया गया. एनएच 27 में सभी सर्विस रोड पर जलजमाव की समस्या के निदान एवं टूट फूट की मरम्मत तीन माह के अंदर अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया. एमएलसी राजीव कुमार द्वारा ध्यान आकृष्ट कराते हुए गोपालगंज शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व में प्रस्तावित चैनपट्टी से लेकर भितभेरवा होते हुए छवही तथा फतहा के पीछे शुगर मिल गोपालगंज होते हुए छवही तक रिंग रोड की योजना को कार्यान्वित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक के दौरान कई विभागों के कार्यालय प्रधान गायब रहे. इनसे जवाब तलब करने का निर्देश दिया गया. वहीं, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति के साथ-साथ लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. सांसद द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तर पर पूर्व से गठित निगरानी समिति का नये सिरे से विभागीय प्रावधान अनुरूप गठन करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. उधर, जवाहर नवोदय विद्यालय को सांसद मद से वाहन क्रय के लिए आवंटित राशि से अब तक वाहन की खरीदारी नहीं होने के कारण सांसद ने खेद प्रकट किया. इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को हिदायत दी गयी कि 8-10 माह से लंबित इस योजना को हर हाल में दो सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. वहीं, चीनी मिल सिधवलिया तथा गोपालगंज के प्रतिनिधि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पांच वर्षों का सीएसआर फंड से कराये गये कार्यों की विवरणी तथा उसका संदर्भित साक्ष्य 10 अक्तूबर तक हर हाल में उपलब्ध कराएं. बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व दिशा के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें