23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : भारत सरकार क्षेत्रीय भाषा में भी लिखने-पढ़ने वाले अच्छे लोगों को सरकार पुरस्कृत कर रही : राज्य मंत्री

Gopalganj News : करवतही बाजार में सदानीरा महोत्सव की शुरुआत अयोध्या हनुमंत निवास के महंत और देश के बड़े विद्वान आचार्य मिथिलेश नदिनी शरण, विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ मंटू गिरि, विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया.

कुचायकोट. करवतही बाजार में सदानीरा महोत्सव की शुरुआत अयोध्या हनुमंत निवास के महंत और देश के बड़े विद्वान आचार्य मिथिलेश नदिनी शरण, विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ मंटू गिरि, विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया. सदानीरा महोत्सव के उद्घाटन सत्र में आये बिहार सरकार के गन्ना विकास मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि जहां नदी, राजा और विद्वान बसे, उसी नगर में निवास करना चाहिए. उन्होंने सबको सनातन धर्म के प्रति सजग किया. उन्होंने टीम सदानीरा को ढेरों शुभकामनाएं दी. धर्म और साहित्य के संबंध पर बोलते हुए आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज ने कहा कि राष्ट्र में दो नदियां देव विग्रह का सृजन करती हैं. नर्मदा नदी महादेव के नर्मदेश्वर शिवलिंग का सृजन करती है और हमारा सदानीरा नारायणी शालीग्राम नारायण का सृजन करती है. केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि ग्राम ग्रामीण परिवेश जब समृद्ध होगा, तब यह देश भी समृद्ध होगा. जब साहित्य का लेखन ग्रामीण परिवेश से हो तब मौलिकता नजर आती है. क्षेत्रीय भाषा में भी लिखने पढ़ने वाले अच्छे लोगों को सरकार पुरस्कृत कर रही है. पद्म भूषण, पद्म श्री पुरस्कार गांव गिरांव के लोग पा रहे हैं. क्योंकि सरकार सही मूल्यांकन कर रही है. उन्होंने कहा कि सदनीरा महोत्सव के माध्यम से ऐसे लेखक कवि लोग मिलेंगे जो अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनायेंगे. जिंदगी का असली आनंद भोजपुरी में है : मनन मिश्र बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन राज्य सभा के संसद मनन कुमार मिश्र ने कहा कि जो आनंद गांव गंवाई अपनापन भोजपुरी में है, वह जिंदगी का असली आनंद है. भोजपुरी की मिठास है सुगंध है. भोजपुरी भाषा समृद्ध हो इसका वह प्रयास करेंगे. महोत्सव की सराहना किया. स्वागत भाषण कार्यक्रम के संरक्षक रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत व्यवस्थापक पूर्व मुखिया अशोक पांडेय ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन मुख्य आयोजक सर्वेश तिवारी श्रीमुख ने किया. दर्शक दीर्घा में राज्य के प्रमुख बांसुरी वादक महर्षी अनिल शास्त्री, अंशु मिश्र, जलज कुमार अनुपम, लोकेश कौशिक, संतोष तिवारी, ब्रजभूषण मिश्र, सदानीरा महोत्सव के संरक्षक विवेक पाठक, सदस्य आदित्य प्रकाश पांडेय, नन्दिश्वर द्विवेदी ””राजन””, मणिंद्र पांडेय अवनीश त्रिपाठी,अनुपम तिवारी की भूमिका प्रमुख रूप से रही. सदानीरा साहित्य सम्मान से अनंत विजय,पं शर्मानन्द देहाती सम्मान से वरिष्ठ लेखक बृजभूषण मिश्र, योगेन्द्र प्रसाद योगी सम्मान से वरिष्ठ कवि आचार्य देवेन्द्र देव को और सदानीरा साहित्य सम्मान वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, फिल्म समीक्षक अनंत विजय को आचार्य मिथिलेशनन्दिनी शरण और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे के हाथों दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें