गोपालगंज. यदि आप मुर्गी फार्म खोलकर स्वरोजगार करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर अवसर है. मुर्गी फार्म खोलने के लिए नयी योजना के तहत आपको सरकार की ओर से 30 लाख रुपये तक का अनुदान मिल सकता है. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. आवश्यक कागजात के साथ आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद विभाग अपने स्तर से जांच के बाद अनुदान की राशि देगा. नयी योजना के तहत पांच हजार लेयर मुर्गी या 10 हजार लेयर मुर्गी के लिए फार्म स्थापित किया जा सकता है. 10 हजार मुर्गी वाले फार्म के लिए एक करोड़ तथा पांच हजार मुर्गी वाले फार्म के लिए 48 लाख 50 हजार रुपये की लागत निर्धारित की गयी है. इसमें सामान्य तथा ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत तथा एससी- एसटी के लिए 40 प्रतिशत की राशि सरकार की ओर सब्सिडी के रूप में मिल जायेगी. बाकी की राशि किसान खुद लगायेंगे या बैंक से लोन भी ले सकते हैं. योजना की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd पर विजिट कर सकते हैं. गोपालगंज में 100 किसानों को दिया जाना है योजना का लाभ नये सत्र में मुर्गीपालन योजना को लेकर गोपालगंज जिले के लिए विभाग ने लक्ष्य भी निर्धारित कर लिया है. इस सत्र में जिले के 100 किसानों इन योजनाओं को लाभ दिया जाना है. 10 हजार मुर्गी वाले फार्म के लिए जेनरल तथा ओबीसी में 39, एससी में 10 तथा एसटी कैटेगरी के एक किसान को योजना का लाभ दिया जाना है. ठीक इसी तरह पांच हजार मुर्गी वाले फार्म के लिए जेनरल तथा ओबीसी में 39, एससी में 10 तथा एसटी कैटेगरी के एक किसान का चयन किया जायेगा. लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर पर्याप्त जमीन, किसानों की शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण आदि के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी. मुर्गीपालन के लिए यदि पांच हजार मुर्गी वाला छोटा फार्म खोलना हो, तो 50 डिसमिल जमीन की आवश्यकता होगी. वहीं 10 हजार मुर्गी वाले बड़े फार्म के लिए 100 डिसमिल जमीन चाहिए. मुर्गी फार्म के साथ फीड मिल भी स्थापित करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है