Gopalganj News : स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा समाप्त, छात्रों को अब है रिजल्ट का इंतजार
Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 तथा सत्र 2022-25 के सेकंड ईयर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी. जिले के तीन केंद्रों पर चल रही इस परीक्षा के अंतिम दिन एक ही पाली में परीक्षा ली गयी, जिसमें लैंग्वेज एंड लिट्रेचर परसियन की परीक्षा हुई.
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 तथा सत्र 2022-25 के सेकंड ईयर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी. जिले के तीन केंद्रों पर चल रही इस परीक्षा के अंतिम दिन एक ही पाली में परीक्षा ली गयी, जिसमें लैंग्वेज एंड लिट्रेचर परसियन की परीक्षा हुई. अंतिम दिन परीक्षार्थियों की संख्या भी काफी कम रही. लेकिन परीक्षा केंद्रों पर पूर्व की तरह सख्ती जारी रही. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में परीक्षार्थियों को विधिवत जांच के बाद इंट्री दी गयी. परीक्षा कक्ष में भी लगातार जांच चली.
ऑनर्स विषयों की परीक्षा 7 से 11 दिसंबर तक चली
बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021- 24 तथा सत्र 2022- 25 की छात्रों के सेकंड इयर की परीक्षा एक साथ ली गयी. इसमें ऑनर्स विषयों की परीक्षा 7 से 11 दिसंबर तक हुई थी. वहीं सब्सिडियरी तथा जेनरल विषयों की परीक्षा 14 से 23 दिसंबर के बीच हुई. प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा से पहले ही ले ली गयी थी.
केआर कॉलेज में अंतिम दिन 78 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
कमला राय कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर अंतिम दिन दोनों पालियों की परीक्षा में 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं सात परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रभारी प्राचार्य प्रो. एके पांडेय ने बताया कि पहली पाली में 27 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 23 छात्रों ने परीक्षा दी तथा चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में 58 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 55 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा तीन अनुपस्थित रहे. स्नातक के दोनों सत्रों के छात्र परीक्षा देने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों ने कहा- एक साथ दोनों सत्रों की परीक्षा होने से जल्दी रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. वैसे ही यह सत्र दो साल पीछे चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है