14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : प्रारंभिक स्कूलों में 18 सितंबर से शुरू होगा अर्धवार्षिक मूल्यांकन, दूसरे स्कूल से आयेंगे वीक्षक

Gopalganj News : जिले भर के प्रारंभिक स्कूलों में 18 सितंबर से अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो जायेगी. इस बार मूल्यांकन परीक्षा में शामिल बच्चों की निगरानी दूसरे के स्कूलों के शिक्षक रहेंगे.

गोपालगंज. जिले भर के प्रारंभिक स्कूलों में 18 सितंबर से अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो जायेगी. इस बार मूल्यांकन परीक्षा में शामिल बच्चों की निगरानी दूसरे के स्कूलों के शिक्षक रहेंगे. 18 से 24 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा में पहली से आठवीं तक के छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान शिक्षक अपने स्कूल में वीक्षण का कार्य नहीं कर सकेंगे. शिक्षकों को अपने की पंचायत के दूसरे स्कूल में जाकर वीक्षण कार्य करना होगा. कौन शिक्षक कहां वीक्षण कार्य करेंगे, इसकी जानकारी परीक्षा से पहले दे दी जायेगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी. परीक्षा में छात्रों के लिए भी सख्ती बरती जायेगी. परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र मिलने के बाद छात्र आहर नहीं जा सकेंगे. वाशरूम जाने के लिए भी परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही इजाजत मिलेगी. परीक्षा संपन्न होने के तुंरत बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया जायेगा. काॅपी जांच के दौरान भी क्लास चलेंगी. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. डीइओ रंजीत पासवान ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को दिशा- निर्देश से अवगत कराया जा रहा है. डीइओ कार्यालय में आज आयेगी प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका पहुंच जायेगी. 13 सितंबर तक प्रखंडों को भेज दिया जायेगा. इसके बाद प्रखंड स्तर पर 16 सितंबर तक स्कूलों को मुहैया कराया जायेगा. पहली और दूसरी कक्षा के लिए मौखिक परीक्षा होनी है, जिसके लिए विभाग की ओर से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन प्रश्न भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें