Gopalganj News : हथुआ पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया को किया गिरफ्तार, चार कांडों में था फरार

Gopalganj News : हथुआ थाने की पुलिस ने मंगलवार को पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. पुलिस ने लंबे समय से फरार कुख्यात शराब माफिया सुनील कुमार को जुरौनी पुल के पास गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:50 PM

गोपालगंज. हथुआ थाने की पुलिस ने मंगलवार को पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. पुलिस ने लंबे समय से फरार कुख्यात शराब माफिया सुनील कुमार को जुरौनी पुल के पास गिरफ्तार किया. सुनील कुमार माधोपुर थाने के सरेया गांव के सहदेव साह का पुत्र है और कई गंभीर अपराधों में वांछित था. गिरफ्तार सुनील कुमार पर चार प्रमुख मामलों में आरोपित होने का आरोप है. इनमें श्रीपुर थाना कांड संख्या 155/24: यह मामला 18 अगस्त 2024 को दर्ज किया गया था, जिसमें सुनील कुमार पर बिहार मद्य निषेध कानून की धारा 30 (ए) के तहत कार्रवाई की गयी है. वहीं, माधोपुर थाना कांड संख्या 64/21: यह मामला 3 मार्च 2021 को दर्ज हुआ था और इसमें भी सुनील कुमार पर बिहार मद्य निषेध कानून की धारा 30 (एं) के तहत आरोप हैं. माधोपुर थाना कांड संख्या 44/22: यह मामला एक फरवरी 2022 को दर्ज हुआ था, जिसमें सुनील कुमार पर बिहार मद्य निषेध कानून की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा मीरगंज थाना कांड संख्या 222/22: इस मामले में 28 जून 2022 को सुनील कुमार पर धारा 414/34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने सुनील कुमार की गिरफ्तारी के लिए जुरौनी पुल क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लेने में सफल रही. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की सख्ती को और भी मजबूती मिली है. पुलिस ने सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने वादा किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version