गोपालगंज. पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा के बेंच में राजेंद्र नगर बस स्टैंड के जमीन का फ्रॉड कर जमाबंदी करने के मामले में आरोपित सीओ मो गुलाम सरवर के अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद सीओ के अरेस्टिंग पर रोक लगा दी. कोर्ट ने पुलिस से अप टू डेट डायरी तलब की, तो नगर परिषद को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया.
नगर परिषद ने मांगा एक सप्ताह का समय
बचाव पक्ष की तरफ से राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता वाइबी गिरि व अधिवक्ता देवाशीष गिरि ने पक्ष रखते हुए कहा कि सीओ हैं. वे भाग कर नहीं सकते हैं. इसके पूर्व इस मामले में अजय दुबे को कोर्ट से अरेस्टिंग पर स्टे लगाया है. वहीं नगर परिषद की ओर से वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन ने अग्रिम जमानत का विरोध किया. एक सप्ताह का समय मांगा ताकि साक्ष्य प्रस्तुत कर सके. अचानक केस की लिस्ट होने के कारण नगर परिषद साक्ष्य नहीं दे सका. इस पर कोर्ट ने 19 फरवरी को दोबारा सुनवाई के लिए तिथि मुकर्रर की.
फ्रॉड को प्रभात खबर ने किया था उजागर
राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी भू-माफियाओं के नाम पर दर्ज किये जाने का खुलासा प्रभात खबर ने 10 सितंबर के अंक में किया. डीएम के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने जांच की. जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल दुबे ने नगर थाने में 18 सितंबर को सीओ, राजस्व कर्मचारी, सीआइ व भू-माफिया सासामुसा के चंद्रमा दुबे के पुत्र अजय दुबे के खिलाफ नगर थाना कांड सं-673/24 दर्ज करा दिया था. राजेंद्र नगर बस स्टैंड बल्कि अब तक 10 सरकारी प्लाॅट, सिकमी वाली जमीन का भी जमाबंदी कायम कर भू-माफियाओं के नाम कर दाखिल- खारिज कर उनके नाम पर रेंट रसीद भी कटवा देने के साक्ष्य मिले हैं. शहर में जिन जमीनों की जमाबंदी की गयी है, उसकी कीमत करोड़ों की है.
सदर अंचल के सीओ बने रजत वर्णवाल
सदर अंचल के सीओ रहे मो गुलाम सरवर पर नगर थाने में कांड दर्ज होने के बाद राजस्व विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया था. तीन माह के बाद विभाग ने सदर अंचल में सीओ के रूप में रजत वर्णवाल की पोस्टिंग कर दी है. रजत वर्णवाल की तैनाती से ठप पड़े कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है. डीएम के आदेश तक सीओ कार्यालय में जाकर धूल फांक रहा था. मांझा के सीओ के प्रभार में सदर अंचल होने के कारण दाखिल -खारिज में भी 512वें स्थान पर पहुंच गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है