19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : हार्ट अटैक के बढ़ रहे मामले, दारोगा समेत तीन लोग किये गये रेफर, रहना होगा अलर्ट

Gopalganj News : जिलेभर में मौसम बदल रहा है. पॉल्यूशन का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है. सांस संबंधित और दिल की बीमारी से ग्रसित मरीजों की तकलीफ बढ़ गयी है. बीते 24 घंटे में दारोगा समेत तीन लोगों को दिल का दौरा पड़ने की शिकायत आयी, बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

गोपालगंज. जिलेभर में मौसम बदल रहा है. पॉल्यूशन का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है. सांस संबंधित और दिल की बीमारी से ग्रसित मरीजों की तकलीफ बढ़ गयी है. बीते 24 घंटे में दारोगा समेत तीन लोगों को दिल का दौरा पड़ने की शिकायत आयी, बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी को अचानक से सीने में दर्द हुआ और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरी तरफ डॉक्टरों ने ऐसे मौसम में लोगों को सेहत को लेकर बेहतर सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर जिन्हें पहले से दिल की बीमारी और सांस से संंबंधित बीमार मरीज हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में ऐसे केस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, हालांकि डॉक्टरों की टीम को अलर्ट किया गया है. डॉक्टर इलाज के साथ-साथ मरीजों को सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बदलते मौसम को लेकर जिलेभर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है, इसको लेकर ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में टीम को अलर्ट किया गया है. वहीं, अगर बात करें पॉल्यूशन के स्तर की, तो गोपालगंज में बुधवार को पॉल्यूशन का स्तर 326 तक दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है. पॉल्यूशन बढ़ने की वजह हवा में नमी होने, धूल उड़ने और पराली जलाने को लेकर हो सकती है. पाल्यूशन बढ़ने से लोगाें को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें