Gopalganj News : बढ़ी गर्मी, पारा हुआ 33 डिग्री के पार, रात में भी लोगों को वैशाख वाली गर्मी का होने लगा एहसास
Gopalganj News : मार्च में दिनोंदिन तपिश बढ़ती जा रही है. सूर्यदेव का तेवर चढ़ने के साथ ही लोगों को वैशाख वाली गर्मी का एहसास होने लगा.

गोपालगंज. मार्च में दिनोंदिन तपिश बढ़ती जा रही है. सूर्यदेव का तेवर चढ़ने के साथ ही लोगों को वैशाख वाली गर्मी का एहसास होने लगा. रात का पारा अचानक बढ़ने से लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि शुक्रवार रात से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ जायेगी. इससे बादल तो आयेंगे, पर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नम हवाओं के नहीं आने के कारण बरसेंगे नहीं. साथ ही बादल रात का तापमान भी बढ़ायेंगे. इस बार ठंड के मौसम में ही शुरू हुई तेज गर्मी का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तपिश तेज होगी. होली के दिन भी 36 डिग्री के करीब दिन का पारा पहुंचेगा.
सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा रहा रात का पारा
गुरुवार को दिन का पारा 33.4 रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहा. रात का पारा 20 डिग्री तक पहुंच गया. यह इस सीजन का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. यह सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है. बीते साल 13 मार्च की तुलना में अधिकतम तापमान इस बार करीब चार डिग्री ज्यादा रहा. बीते साल 29 डिग्री सेल्सियस तापमान था. आर्द्रता 44 प्रतिशत रही, तो पछुआ हवा 8.5 किमी की रफ्तार से चलती रही.
बादल तो आ रहे हैं, लेकिन नमी गायब है
मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इस बार फरवरी से ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नम हवाएं नहीं आ पा रही हैं. इससे गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. आमतौर पर जब भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो इन दोनों स्थानों से नम हवाएं आकर मौसम में उमस बढ़ाती हैं, जिससे बारिश वाले बादल सक्रिय हो जाते हैं. इस बार बादल तो आ रहे हैं, लेकिन उनमें नमी गायब है. ऐसे में बारिश के आसार नहीं हैं.रात के पारा पर कोई असर नहीं पड़ेगा
इसकी वजह यह है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ के दौरान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं ने उत्तर बिहार के इस क्षेत्र से मुंह मोड़ लिया है. इस वजह से बारिश और घने बादलों का वाला मौसम नहीं बन पा रहा है. शुक्रवार रात से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से बादल बनने की संभावना है. होली के दिन का तापमान 36 डिग्री को पार कर जायेगा. सोमवार से एक से दो डिग्री कम होने की संभावना है, पर रात के पारे पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है