Gopalganj News : दूसरे स्कूलों में परीक्षा कराने नहीं जायेंगे हेडमास्टर व वरीय शिक्षक
Gopalganj News : प्रारंभिक स्कूलों में 18 सितंबर से शुरू हाे रही अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में वीक्षण कार्य के लिए भेजा जायेगा. लेकिन विद्यालय के हेडमास्टर व वरीय शिक्षक दूसरे स्कूल में ड्यूटी करने नहीं जायेंगे.
गाेपालगंज. प्रारंभिक स्कूलों में 18 सितंबर से शुरू हाे रही अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में वीक्षण कार्य के लिए भेजा जायेगा. लेकिन विद्यालय के हेडमास्टर व वरीय शिक्षक दूसरे स्कूल में ड्यूटी करने नहीं जायेंगे. वे अपने स्कूलों में ही रहेंगे. इसकी जानकारी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने दी. प्रतिनियोजन को लेकर शिक्षकों में बने असमंजस को देखते हुए डीइओ योगेश कुमार तथा डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. बता दें विभाग के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए शिक्षकों के प्रतिनियोजन की लिस्ट जारी कर दी गयी थी. लिस्ट जारी होने के बाद से कई तरह की समस्याएं सामने आने लगी थीं. निर्देश के अनुसार पहली तथा दूसरी कक्षा के लिए नामित शिक्षकों का प्रतिनियोजन नहीं होना था, लेकिन लिस्ट में पहली व दूसरी कक्षा के कई शिक्षकाें के नाम थे. कुछ स्कूलों में तीन ही शिक्षक थे और सभी का प्रतिनियोजन दूसरे स्कूलों में हो गया था. इससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जगह-जगह से आ रही समस्याओं पर डीइओ तथा डीपीओ ने सभी बीइओ के साथ ऑनलाइन मीटिंग की और नये सिरे से प्रतिनियाेजन लिस्ट जारी करने का आदेश दिया. डीइओ ने कहा कि यदि अब लिस्ट बनाने में विसंगति हुई, तो कार्रवाई होगी. डीपीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक व वरीय शिक्षक को प्रतिनियोजन तो करना ही नहीं है, साथ में अन्य शिक्षकों का भी प्रतिनियोजन करने में छात्र-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है