Gopalganj News : सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन जरूरी, लोगों को किया गया जागरूक

Gopalganj News : सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मंगलवार को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:23 PM
an image

गोपालगंज. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मंगलवार को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. शहर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से डीडीसी कुमार निशांत विवेक, सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके चौधरी ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं का ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण किया जा रहा है.

हर साल हजारों महिलाएं होती हैं प्रभावित

डीडीसी ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे घातक कैंसर है, जिससे हर साल हजारों महिलाएं प्रभावित होती हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज को पहले राउंड में 360 वैक्सीन मिली है. एचपीवी वायरस ही सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है. इसे एचपीवी वैक्सीन से रोका जा सकता है. वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि यह टीकाकरण मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत किया जा रहा है.

लगाया जा रहा नि:शुल्क टीका

बिहार देश का पहला राज्य है, जहां सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को लगाया जा रहा है. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके चौधरी ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की आयु में सबसे अधिक प्रभावी होती है, क्योंकि इस उम्र में टीका लगने से शरीर में बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. यह न केवल सर्वाइकल कैंसर बल्कि गुदा और जननांग कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है.

छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश

मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और पेंटिंग बनाकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में एसीएओ डॉ अरविंद कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद, यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी, डीपीएम धीरज कुमार के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version