Gopalganj News: गोपालगंज में युवक की मौत के बाद भारी बवाल, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Gopalganj News: गोपालगंज में युवक की मौत के बाद भारी बवाल हो गया है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस से नोंकझोंक भी की, इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | October 26, 2024 4:26 PM
an image

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. तीनों युवकों को गंभीर हालत में गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसी दौरान एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जादोपुर थाने का घेराव कर भारी बवाल कर दिया, इसके साथ ही सड़क पर शव रखकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस के साथ कई बार नोकझोंक भी हुई और परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया, इसके साथ ही पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के नवादा गम्हरिया गांव के राजकिशोर साह के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई. घटना स्थल पर पांच थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि घटना के बाद से पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. हत्या के बाद से आक्रोशित परिजनों ने लगातार अपराधियों के गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही एसपी और पुलिस के वरीय अधिकारी को भी बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Also Read: Chhath Puja: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी ने लिया घाटों का जायजा, सीएम बोले- सब अच्छा होगा

गोपालगंज में युवक की मौत के बाद भारी बवाल

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले जादोपुर शुक्ल गांव में बिट्टू, छोटू और आकाश तीन युवकों पर चार बाइक सवार अपराधियों ने अचानक हमला किया था. चारों बदमाशों ने तीनों युवकों को बुरी तरह से घायल कर दिया था. आनन फानन में लोगों ने तीनों घायल युवकों को गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक बिट्टू की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और विशम्भरपुर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.

Exit mobile version