Gopalganj News : वोटर आइकार्ड में तस्वीर को बदलनी हो, तो फाॅर्म आठ भर कर बीएलओ को दें : डीडीसी

Gopalganj News : डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय की उपस्थिति में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के सात पुनर्वेक्षण पूर्व गतिविधियों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:43 PM

गोपालगंज. डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय की उपस्थिति में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के सात पुनर्वेक्षण पूर्व गतिविधियों की समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देशानुसार हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मार्क किए गए मृत मतदाता, शिफ्टेड मतदाता के फॉर्म 7 अविलंब भरे जाएं. साथ ही ब्लर फोटो या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को सुधार के लिए फाॅर्म 8 भरने की कार्रवाई अविलंब की जाये. इसके अलावा बताया गया कि दोहरी प्रविष्टि के चिह्नित मामलों को बीएलओ से तत्काल वेरीफाइ करा कर फाॅर्म 7 के निष्पादन की कार्यवाही की जाये. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से पहले मतदाता सूची के स्वास्थ्य मानकों के अनुसार यथोचित सुधार किया जा सके. बैठक में डीडीसी ने सभी एआरओ को बताया कि मतदान केंद्रों के लांगीट्यूड और लेटिट्यूड को पूर्ण सत्यापित कर अद्यतन कर लिये जाएं ताकि आने वाले चुनाव में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही बताया गया कि 7 से 17 सितंबर के बीच मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची पर प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति का निष्पादन आयोग के निर्देशानुसार कर लिया जाये और सभी संबंधित दावा-आपत्ति का अभिलेख भी तैयार कर संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाये. जिला स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ होने वाली बैठक में सभी दावा-आपत्तियों पर विचार-विमर्श के उपरांत मतदान केंद्रों के अंतिम प्रकाशन की तैयारी ससमय पूरी कर ली जाये. संबंधित बैठक में सभी बीडीओ-सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version