Loading election data...

गोपालगंज में शराब के अवैध कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार…

Gopalganj News: मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बच्चा बाबू के मेला में शराब बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए बच्चा शराब के अड्डे पर पहुंची थी. अवैध कारोबारियों ने पुलिस टीम को देखते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया.

By Abhinandan Pandey | August 6, 2024 3:13 PM
an image

Gopalganj News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी पुलिस की आंखों में धूल झोंक अवैध कारोबारी शराब की तस्करी करते रहते हैं. इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि जो भी इनके अवैध कारोबार के बीच रोड़ा बनता है उसे रास्ते से हटाने में देरी नहीं करते हैं. इसी क्रम में गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिए हैं.

बता दें कि मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बच्चा बाबू के मेला में शराब बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए बच्चा शराब के अड्डे पर पहुंची थी. अवैध कारोबारियों ने पुलिस टीम को देखते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस टीम में शामिल दो चौकीदारों को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोलकाता से गिरफ्तार, चलाता था चाय पान की दुकान…

सदर अस्पताल में चल रहा है घायल चौकीदारों का इलाज

घायल चौकीदारों की पहचान रामबाबू यादव और बैजू साह के रूप में की गई है. दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों इलाजरत हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लिए हैं.

थानाध्यक्ष संग्राम सिंह का कहना है की त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शराब तसकरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस छापेमारी करने के लिए गयी इसी दौरान तस्करों ने हमला कर दिया है. शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Exit mobile version