gopalganj news : चिउटाहा पैक्स में सहकारिता समिति के खाते से 6.18 लाख रुपये की अवैध निकासी

gopalganj news : सहकारिता समिति के अकाउंट से 618807 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. मामला बैकुंठपुर प्रखंड के चिउटाहा पैक्स का है, जिसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह पर 2.14 लाख 996 रुपये खाद-बीज व्यवस्था की मार्जिन मनी उठाव करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:02 PM

बैकुंठपुर (गोपालगंज). सहकारिता समिति के अकाउंट से 618807 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. मामला बैकुंठपुर प्रखंड के चिउटाहा पैक्स का है, जिसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह पर 2.14 लाख 996 रुपये खाद-बीज व्यवस्था की मार्जिन मनी उठाव करने का आरोप है. जबकि पैक्स प्रबंधक वसंत सिंह पर जनवितरण प्रणाली व्यवसाय के लिए 4.03 लाख 841 रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. मामले को लेकर जिला सहयोग समितियां गोपालगंज के अंकेक्षण पदाधिकारी ने जांच कर निबंध सहयोग समितियां पटना को रिपोर्ट भेजी थी. मामले को लेकर न्यायालय संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण प्रमंडल छपरा ने सुनवाई के लिए दो बार तिथि निर्धारित की. निर्धारित तिथि को पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं पूर्व पैक्स प्रबंधक उपस्थित नहीं हो पाये, जिससे अब तक मामले का निष्पादन नहीं हो सका है और न ही उठाव की गयी राशि सहकारिता समिति के खाते में जमा की गयी है. फिलहाल छपरा के जेआर के यहां मामला चल रहा है. पैक्स व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पैक्स को राशि आवंटित की जाती है, जिसका चिउटाहा पैक्स में पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रबंधक द्वारा दुरुपयोग किया गया है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं पूर्व प्रबंधक द्वारा रुपये का अवैध रूप से उठाव किये जाने से वर्तमान पैक्स प्रबंधन कमेटी को व्यवसाय संचालन में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version