Gopalganj News : हथुआ में चार पैक्स में नये, तो 10 में पुराने को मिली सफलता

Gopalganj News : हथुआ में रविवार की देर रात मतगणना का कार्य शुरू हुआ. डाॅ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:06 PM

हथुआ. हथुआ में रविवार की देर रात मतगणना का कार्य शुरू हुआ. डाॅ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया था. शाम होते ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचने लगे. शाम सात बजे के बाद चुनाव परिणाम भी सामने आने लगा. इसमें इस बार पैक्स चुनाव में बदलाव देखने को मिला.

कहीं खुशी, तो कहीं गम का दिखा माहौल

प्रखंड की 16 पैक्स में जहां दो निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं 14 पैक्स में चार पैक्स में नये चेहरे, तो 10 पैक्स में पुराने चेहरे अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वहीं नये चेहरों में पचफेंडा, फतेहपुर, सेमरांव, जिगना जगरनाथ में जीत हासिल की. वहीं बाकी की 10 पैक्स में पुराने को ही वोटरों ने चुना. वहीं कांधगोपी एवं लाइन बाजार में जहां निर्विरोध चुनाव हुआ, जिसमें कांधगोपी में पुराने तथा लाइन बाजार में उज्ज्वल कुमार पांडेय पहली बार निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं पुराने में एकडेंगा, चैनपुर, बरीरायभान, बरीईशर, छाप, मटिहानी नैन, मछागर लछीराम, सिंगहा, कांधगोपी, खैरटिया पैक्स शामिल हैं. इधर चुनाव परिणाम घोषित होते ही कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल दिखने लगा. अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में काफी उत्साह था. मतगणना केंद्र के बाहर निकलते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया. चुनाव परिणाम को लेकर पूरी रात लोग उत्साहित दिखे. हथुआ में दो पैक्स में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ. लाइन बाजार पैक्स से उज्ज्वल कुमार पांडेय व कांधगोपी पैक्स से विक्रमा चौधरी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version