फुलवरिया. फुलवरिया में पैक्स चुनाव के लिए हुई मतगणना रविवार की रात समाप्त हो गयी. इस बार चुनाव में मतदाताओं ने आठ पुराने चेहरों के साथ-साथ चार नये चेहरों को भी मौका दिया है. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. अलग-अलग मतदाताओं ने अपने चहेते अध्यक्ष का चुनाव किया है. बताया जाता है कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार की निर्देश पर फुलवरिया में 12 पैक्स में से चार निर्विरोध निर्वाचित होने से आठ पैक्स का मतदान रविवार को कराया गया. मतदान समाप्ति के दिन ही 7:30 बजे रात्रि से मतगणना भी प्रारंभ कर दी गयी. कुल चार राउंड में आठ पैक्स की मतगणना संपन्न हुई. इसमें आठ पैक्स पर पुराने चेहरे जबकि चार पर नये चेहरों ने जीत दर्ज की.
लगातार चौथी बार जीते जटाशंकर सिंह
जीत दर्ज करने वालों में लगातार चौथी बार फुलवरिया से जटाशंकर सिंह, तो हैट्रिक लगाने चालों में पैकोली बद्दो से मो हारुन तथा बैरागी टोला से रमाकांत सिंह शामिल है. इसी प्रकार कोयला देवा पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह की पत्नी सरिता देवी ने चुनाव जीत लिया. जबकि कमलाकांत करारिया पैक्स से शिशिर नारायण सिंह उर्फ पप्पू बाबू विजयी हुए, वहीं महिला चेहरा के रूप में माझा गोसाई से अलका देवी ने चुनाव जीत लिया. जबकि गिदहा पैक्स से निर्विरोध देवंती देवी निर्वाचित हुई. इसी प्रकार लगातार चौथी बार मजिरवां कला से राजन कुमार मिश्रा, चुरामन चक फैक्स से निर्विरोध से सफदर इमाम, बथुआ बाजार पैक्स से तीसरी बार निर्विरोध आफताब आलम चुनाव जीत गये. जबकि चमारी पट्टी से सोनू सिंह पहली बार जीत हासिल की. विधि व्यवस्था को लेकर समय-समय पर हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता सहित फुलवरिया थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज श्रीपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है