Gopalganj News : राजस्थान के भिवाड़ी में अंगीठी जलाकर सोने से घुटा दम, नरहवां शुक्ल के पिता-पुत्र की गयी जान
Gopalganj News : राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के दौरान दम घुटने से नरहवां शुक्ल गांव के पिता- पुत्र की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
कुचायकोट. राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के दौरान दम घुटने से नरहवां शुक्ल गांव के पिता- पुत्र की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. परिवार के सदस्य भिवाड़ी के लिए रवाना हो गये. गांव से परिजन शाम तक नहीं पहुंच पाये थे. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ.
आवास पर पसरा रहा सन्नाटा
उधर, धनंजय दुबे के नरहवां गांव में स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. गांव के लोग अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं. वहां के लोग इस दुखद घटना से गमगीन हैं. पिछले दो दशक से धनंजय दुबे अपने परिवार बेटा तीन बेटियां व पत्नी को लेकर भिवाड़ी में रहते थे. वहीं एक बेटा गांव में रह रहा था. मृतक धनंजय दुबे के भाई मृत्युजंय दुबे हैं.
शनिवार की रात में ठंड से बचने के लिए जलायी थी अंगीठी
भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने बताया कि मूल रूप से गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवां शुक्ल के रहने वाले 50 वर्षीय धनंजय दुबे और 18 वर्षीय उनके बेटे अंकित दुबे, तीन बेटियों और पत्नी के साथ भिवाड़ी के मनीष कॉलोनी में रहते थे. शनिवार की रात घर में धनंजय, अंकित और उनका दोस्त अभिषेक राय, जो मूलत: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ के रहने वाला था. एक कमरे में सोये थे. सर्दी ज्यादा होने के कारण कमरे में अंगीठी जलायी तथा धनंजय चारपाई और अंकित तथा अभिषेक फर्श पर बिस्तर लगाकर सो गये. धनंजय की पत्नी और तीनों बेटियां अभिषेक के घर जाकर सो गयीं. रात में सुलगती अंगीठी से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी और दम घुटने से धनंजय अंकित और अभिषेक की मौत हो गयी. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.दरवाजा तोड़ कर शव को पुलिस ने निकाला
रविवार की दोपहर 3:00 बजे तक किसी के भी घर से बाहर नहीं निकलने पर परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा, तो तीनों मृत पाये गये. रविवार को पुलिस ने शाम 5:00 बजे शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.मौत की खबर पर रवाना हुआ बेटा
अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था तथा धनंजय दुबे की पत्नी मालती देवी चीत्कार में डूबी हुई है. बड़ी बेटी रिंकू शादी हो चुकी है. मां के साथ प्रियंका, प्रिया, प्रति , प्रिंस व अंकित चार बेटी व दो बेटा है. बड़ा बेटा अंकित अपने पिता के साथ वहां कंपनी में काम कर परिवार के साथ रहता था. पत्नी तीन बेटियां और बेटा अंकित भिवानी में रहते थे. वहीं धनंजय का दूसरा बेटा नरहवा शुक्ल गांव में रहता था. मौत की खबर मिलने के साथ ही वह अपने करीबियों के साथ भिवाड़ी के लिए रवाना हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है