Gopalganj News : प्रखंड और पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर किसानों को दें नयी तकनीक की जानकारी : डीएम

Gopalganj News : सोमवार से जिले में रबी महा अभियान की शुरुआत हो गयी. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आंबेडकर भवन में आयोजित रबी कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:32 PM
an image

गोपालगंज. सोमवार से जिले में रबी महा अभियान की शुरुआत हो गयी. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आंबेडकर भवन में आयोजित रबी कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने डीएम एवं पौधा संरक्षण के राज्य निदेशक अविनाश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी प्रकार की तकनीक एवं योजना संबंधी जानकारी प्राप्त कर प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर किसानों के बीच साझा कर साकार कर सकें. कृषि को लेकर निरंतर नये अनुसंधान दिन-प्रतिदिन हो रहे हैं. इसकी जानकारी लेकर आप किसानों को साझा करें, जिससे किसान इन नयी तकनीक को अपनाएं और लाभ उठा सकें. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश और अपना बिहार राज्य कृषि प्रधान प्रदेश है. स्वतंत्रता के बाद अनाज की किल्लत को देखते हुए अपने देश में नयी तकनीक अपना कर हरित क्रांति लायी जा रही है, उसी के अंतर्गत कृषि इनपुट जैसे पेस्टिसाइड्स, फर्टिलाइजर का उपयोग हमारे देश में हुआ. आज भी अपने यहां बहुत सारे किसान पारंपरिक ज्ञान से ही खेती कर रहे हैं, जिन्हें विकसित तकनीक की जानकारी मुहैया कराकर प्रगतिशील किसान बनाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण प्रियंका कुमारी ने किया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, अन्य वैज्ञानिक गण, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक गव्य विकास आदि उपस्थित थे. प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर किसानों को करें जागरूक डीएम ने सभी बीएओ, कृषि समन्वय और प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक आदि से कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद प्रखंड और पंचायत स्तर पर किसान चौपाल आयोजित कर कृषि योजना और नयी कृषि तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी दें तथा लाभ के प्रति उन्हें प्रोत्साहित कर उन्हें अपनाने को कहें. उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी एवं उन्नत कृषि इनपुट यदि आप किसानों को देते हैं, तो किसान उसका प्रयोग कर अपनी उपज आसानी से दोगुनी -तिगुनी कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version