Gopalganj News : अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज की टीम ने मैरवा के हरिराम कॉलेज को 3-0 से हराया
Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया. शहर के वीएम फील्ड में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता टूर्नामेंट का उद्घाटन जेपीयू के कुलपति प्रो. परमेंद्र वाजपेयी ने किया.
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया. शहर के वीएम फील्ड में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता टूर्नामेंट का उद्घाटन जेपीयू के कुलपति प्रो. परमेंद्र वाजपेयी ने किया. वीएम फील्ड में पहुुंचे कुलपति ने वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद तथा केआर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एके पांडेय के साथ सबसे पहले खेल मंच का फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया. इसके बाद उद्घाटन मैच में शामिल दोनों टीमों को प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मार कर खेल की शुरुआत कर दी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज तथा मैरवा के हरिराम कॉलेज के बीच हुआ. इसमें गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये 3-0 से जीत हासिल कर ली. गोरेयाकोठी के खिलाड़ी राकेश को दो गोल करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं कप्तान रोहित ने भी एक गोल किया. फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान केआर कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ रुखसाना खातून, क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ श्याम शरण, डॉ अनुजा सिंह, डॉ एमके लाल, एनएसएस पदाधिकारी प्रो. प्रवीण पांडेय, वाल्मीकि सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, रेफरी के रूप में मोहम्मद इसरार, माधव ठाकुर, बृजेश गुप्ता, हेमंत कुमार मिश्रा, ज्योति भूषण सिंह, प्रवीण कुमार शाही, दिनेश प्रसाद, डॉ रमन, अविनाश कुमार सिंह अशोक सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजकरण गुप्ता आदि मौजूद रहे. टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे. पहला सेमीफाइनल सुबह 10:00 बजे से होगा, जो छपरा के राजेंद्र कॉलेज और रामजयपाल काॅलेज के बीच 10 बजे प्रातः वहीं दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 3:00 से होगा, जो कमला राय तथा गोरेयोकोठी की टीम के बीच होगा. रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा. एथलेटिक्स के विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित उद्घाटन सत्र के बाद अंतर महाविद्यालय स्तर पर पूर्व में संपन्न हुए एथलेटिक्स के विजेता छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आये कुलपति प्रो. परमेंद्र बाजपेयी ने विभिन्न दूरियों के दौड़ तथा अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता बने केआर कॉलेज के 10 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है