Gopalganj News : यूपी के शराब माफियाओं के साथ मुठभेड़ में होमगार्ड जवान और तस्कर घायल
Gopalganj News : गोपालगंज. कुचायकोट थाने के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास सोमवार की अहले सुबह तीन बजे गश्ती में निकली पुलिस और यूपी के शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों पक्षों से हुई फायरिंग में एक होमगार्ड का जवान व एक तस्कर घायल हो गया.
पुलिस को चकमा देकर भाग निकले तीन तस्कर, घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
फोटो नं 03-संवाददाता, गोपालगंज
कुचायकोट थाने के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास सोमवार की अहले सुबह तीन बजे गश्ती में निकली पुलिस और यूपी के शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों पक्षों से हुई फायरिंग में एक होमगार्ड का जवान व एक तस्कर घायल हो गया. वहीं, पुलिस को चकमा देकर शराब की खेप लेकर तीन तस्कर भागने में सफल रहे. इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इलाके के लोग दहशत में आ गये और अपने-अपने घरों में दुबक गये. घायल शराब तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के जंगल खिरकियां के हफीज मियां का बेटा नवी अख्तर है. वहीं, घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी हैं, जो कुचायकोट थाने में तैनात हैं और नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर चार के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुचायकोट पुलिस गश्त पर थी. एसएमडी कॉलेज की ओर से शराब की खेप लेकर आने की सूचना मुखबीरों ने दी. उसके बाद वाहनों की जांच शुरू हो गयी. इतने में शराब से भरी स्काॅर्पियो पहुंची. इसे रोकने की कोशिश करने पर वह भागने लगी. पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. पुलिस से खुद को घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक शराब माफिया के पैर में गोली लगी है, जबकि शराब माफियाओं की फायरिंग में होमगार्ड जवान को पेट में गोली लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गोलियां निकाल दी. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है