Gopalganj News : आभूषण दुकान में डकैती के दूसरे दिन ज्वेलरी व कपड़ा दुकान में सेंधमारी कर लाखों की हुई चोरी

Gopalganj News : कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में आपराधिक वारदात नहीं थम रहीं. सोनी ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े हुई डकैती की वारदात के बाद अपराधियों ने रात में आभूषण दुकान और कपड़ा दुकान को निशाना बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:49 PM

सासामुसा. कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में आपराधिक वारदात नहीं थम रहीं. सोनी ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े हुई डकैती की वारदात के बाद अपराधियों ने रात में आभूषण दुकान और कपड़ा दुकान को निशाना बनाया है. चोरों ने आभूषण दुकान के शटर का तोड़कर तीन लाभ के आभूषण की चोरी कर ली है, जबकि कपड़ा दुकान में सेंधमारी कर 50 हजार नकद समेत एक लाख के कपड़े की चोरी कर ली है.

व्यवसायियों ने जताया आक्रोश

गुरुवार की सुबह में चोरी की घटना की जानकारी होते ही व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ गया. आक्रोशित व्यवसायियों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की. बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के हरपुर गांव के रहनेवाले संजय साह की आभूषण दुकान सासामुसा बाजार में है. बुधवार को बाजार बंद था. इसलिए दुकान पर गहना रखकर घर चले गये. दूसरे दिन गुरुवार की सुबह में सूचना मिली कि शटर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गयी. वहीं, पास में ही दिलीप कुमार यादव की कपड़े की दुकान थी. चोरों ने कपड़े की दुकान का बाउंड्री से सेंघमारी की और दुकान में प्रवेश कर 50 हजार नकद समेत एक लाख रुपये के कपड़े की चोरी कर ली. चोरी की सूचना दोनों दुकानदारों ने संयुक्त रूप से पुलिस को दी.

आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

कुचायकोट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने जांच के दौरान आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित दुकानदारों के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच कर पड़ताल करते हुए चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल शातिर चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा और चोरी का माल भी बरामद किया जायेगा.

सासामुसा में हुई थी लूट

कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार में ही सोनी ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधियों ने बीते 21 जनवरी को धावा बोलते हुए लूटपाट की थी. हथियार के बल पर अपराधियों ने पांच लाख नकद समेत ढाई सौ ग्राम के आसपास सोना लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस ने गश्ती बढ़ाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन दूसरे दिन ही रात में अपराधियों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था को चुनौती देते हुए आभूषण दुकान व कपड़ा दुकान में चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version