15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

gopalganj news : एनएच-27 का करमैनी ओवरब्रिज हुआ क्षतिग्रस्त, एक लेन का परिचालन बंद

gopalganj news : इस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर यानी की दिल्ली से गुवाहाटी तक को जोड़नेवाले एनएच-27 पर 2018 में बना ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी के पास ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने पर शनिवार की सुबह से परिचालन एक लेन में बंद कर दिया गया है.

गोपालगंज. इस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर यानी की दिल्ली से गुवाहाटी तक को जोड़नेवाले एनएच-27 पर 2018 में बना ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी के पास ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने पर शनिवार की सुबह से परिचालन एक लेन में बंद कर दिया गया है. एनएच पर दूसरे लेन से वाहनों का परिचालन चालू रहा. वहीं, ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर परियोजना निदेशक अमरेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गये और इंजीनियरों के साथ ओवरब्रिज को बचाने के लिए प्रोटेक्शन का काम शुरू किया गया. बारिश की वजह से प्रोटेक्शन का कार्य करने में थोड़ी परेशानी आ रही थी. बताया जाता है कि बारिश होने के बाद से पानी ओवरब्रिज से सीधा नीचे जा रहा है, जिससे सड़क में दरार पड़ते-पड़ते अब धंसने लगी है. ओवरब्रिज धंसा, तो बंद हो जायेगा आवागमन : एनएच 27 करमैनी मोड के पास बने ओवर ब्रिज में धंसान से आवागमन बंद होने के कगार पर है. दूसरे लेने से वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. दूसरे लेन में भी कई दरारें हैं तथा दूसरा लेन भी पानी के रिसाव से बंद हो सकता है. ऐसे में लोगों ने चिंता जाहिर की है. दूसरा लेन भी धंसने पर बंद हो जायेगा परिचालन : एनएच 27 करमैनी ओवरब्रिज पर हो रहे सड़क के धसान से दिल्ली से गुवाहाटी तक चलने वाले माल वाहक वाहनों की लंबी कतार लग सकती है. एनएच 27 पर करमैनी मोड के पास कोई अंडरपास नहीं है. एनएच-27 करमैनी ओवरब्रिज व रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे विभाग द्वारा सड़क को बंद कर दिया गया. यहां कोई अंडरपास की भी व्यवस्था नहीं की जा सकती है, जिससे ओवरब्रिज के अलावा वाहनों को निकालने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. इससे दिल्ली से गुवाहाटी चलने वाले वाहन यहां से नहीं जा पायेंगे. बनने के साथ ही धंसने लगा था एनएच : करमैनी ओवरब्रिज बनने के समय ही ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग तथा ठीक तरीके से निर्माण कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. लेकिन एनएचएआइ द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा सका, जिसके कारण ओवरब्रिज बनने के साथ ही पिछले बरसात में ही सड़क धंसने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. एनएचएआइ द्वारा बार-बार सड़क की मरम्मत करने का कार्य किया जाते रहा है, लेकिन कभी भी सड़क नहीं बन पायी. इस सड़क पर लगातार गड्ढे होने से कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं, जिसमें लोगों को काफी चोटें भी आयी हैं तथा कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारी बारिश की वजह से पुल हुआ क्षतिग्रस्त : प्रोजेक्ट डायरेक्ट : एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से इस ओवरब्रिज पर रेनकट हुआ है, जिसके चलते पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि भारी बारिश की वजह से रेन कट हुआ है, जिसको जल्द दुरुस्त करने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि करमैनी के पास बना यह ओवरब्रिज पहले भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. बचाव कार्य को पहुंचे प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि बारिश के कारण प्रोटेक्शन कार्य में थोड़ी परेशानी हो रही है. बारिश के बाद लांग टर्म के लिए इसका स्थायी निदान निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें