20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : कार्तिक पूर्णिमा आज, नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगायेंगे श्रद्धालु

Gopalganj News : विष्णु पुराण में नारायणी को पापनाशनी बताया गया है. जिलेभर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु नारायणी नदी के घाटों पर आस्था की डुबकी लगायेंगे. शुक्रवार को आस्था की भीड़ विभिन्न घाटों पर उमड़ कर नारायणी की गाथा बतायेगी.

गोपालगंज. विष्णु पुराण में नारायणी को पापनाशनी बताया गया है. जिलेभर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु नारायणी नदी के घाटों पर आस्था की डुबकी लगायेंगे. शुक्रवार को आस्था की भीड़ विभिन्न घाटों पर उमड़ कर नारायणी की गाथा बतायेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर भगवान हरि व शिव की पूजा करने से पूर्व जन्म के साथ इस जन्म के भी सारे पाप नाश हो जाते हैं. साथ ही गंगा स्नान या अन्य नदियों में स्नान से सालभर के गंगास्नान और पूर्णिमा स्नान का फल मिलता है. भगवान श्रीहरि ने कार्तिक पूर्णिमा पर ही मत्स्य अवतार लेकर सृष्टि की फिर से रचना की थी. भगवान श्रीकृष्ण ने इसी तिथि पर रास रचायी थी. नदियों में नारायणी का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि नारायणी के दर्शन मात्र से ही सभी पापों से आदमी मुक्त हो जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस नदी में स्नान कर दान का विशेष महत्व बताया गया है. यही वजह है कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नारायणी नदी के घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. घाट पर सुरक्षा व सुविधा की व्यवस्था नारायणी के डुमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लकर उमड़ने वाली भीड़ और लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन की ओर सुविधा और विधि-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. घाट के निचले हिस्से में बैरिकेडिंग करायी गयी है. कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. नदी में सुरक्षा के लिए नाव, एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर की तैनाती की गयी है. टेंट, लाइट, चलंत टॉयलेट की सुविधा है. वहीं सुरक्षा में बैकुंठपुर और सिधवलिया के बीडीओ और सीओ तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें