Gopalganj News : फुलवरिया में अगवा छात्र अनीश का यूपी में मिला लोकेशन, अपराधियों ने किया परिजनों से संपर्क
Gopalganj News : फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव से अगवा हुए छात्र अनीश का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे परिजन किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हो रहे हैं.
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव से अगवा हुए छात्र अनीश का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे परिजन किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हो रहे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार के लोग गम में डूब गये हैं. दूसरी तरफ इस घटना के लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इलाके में दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है. वहीं पुलिस टीम एक साथ कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि छात्र की तलाश जारी है जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित गुरुवार की देर रात मजिरवां कला गांव स्थित मुख्य पथ पर अगवा छात्र अनीश कुमार के घर पहुंचे. जहां छात्र की मां जीवन ज्योति देवी से घटना की जानकारी ली. इसके बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों को अपहरण से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपका पुत्र सकुशल बरामद होगा. टेक्निकल टीम से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम यूपी में छापेमारी कर रही है. बता दें कि गुरुवार को मजिरवां कला बाजार के पास मुख्य पथ पर घर के सामने खेल रहे पांचवीं कक्षा के छात्र अनीश कुमार को एक बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक पर बैठा कर भोरे की तरफ तेज गति से भाग निकला. काफी देर बाद पुलिस को इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आयी. साथ ही पुलिस को जहां-जहां लोकेशन मिला, वहां छापेमारी करने लगी. अगवा छात्र हथुआ थाना क्षेत्र के समइल गांव के निवासी कुंदन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार के रूप में पहचान की गयी. अगवा छात्र की मां रोते-रोते हो जा रही है बेहोश, परिजन परेशान इस घटना के बाद अगवा छात्र अनीश कुमार की मां जीवन ज्योति देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि आखिर मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है कि मेरे लाल को मेरे आंखों से ओझल कर दिया है. इस बात को बोलते ही अगवा छात्र की मां जीवन ज्योति देवी रोते हुए बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में भी अपने पुत्र की तस्वीर मोबाइल स्क्रीन पर लगाए हुए अपने सीने से लगायी रही. जहां मौजूद परिजन दहाड़ मारकर होने लगे. उधर हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह बच्चे के अपहरण की सूचना पर परिजनों से मिलने पहुंचे. वहां परिजनों से घटना की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना से मैं काफी मर्माहत हूं. बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. दूसरी ओर समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह घटना की जानकारी पाकर परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान से हमारी बात हुई है. उनके द्वारा पुलिस टीम गठित कर छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है