फुलवरिया. फुलवरिया थाने के मजिरवा कला में गुरुवार को दरवाजे पर खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया गया. बाइक सवार बदमाश अगवा कर फरार हो गया. अपहृत बच्चा हथुआ थाना क्षेत्र के समइल गांव के निवासी कुंदन सिंह का पुत्र अनीश कुमार बताया जाता है, जो अपनी मां जीवन ज्योति देवी के साथ मामा के गांव मजिरवा कला में रहकर पढ़ाई करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, सूचना पाकर पहुंची फुलवरिया थाने की पुलिस ने जांच की और बच्चा की सकुशल बरामदगी का भरोसा परिजनों को दिलाते हुए छानबीन में जुट गयी. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है, जिसमें अपहर्ता बच्चा को बाइक पर आगे बैठाकर लेकर जाते हुए दिख रहा है. बच्चे को अगवा करनेवाला अपहर्ता पीले रंग की फुल शर्ट पहना हुआ है और सिर में हेलमेट लगा हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अपहर्ता की तस्वीर को जारी करते हुए लोगों से इसके देखे जाने पर सूचना देने की अपील की है. फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज तथा अपर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार पुलिस बल के साथ बच्चे की बरामदगी के लिए कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रहे हैं. हालांकि देर शाम तक बच्चे के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था. विदेश में रहते हैं बच्चे के पिता, पढ़ाई के लिए पहुंचा था मामा के घर परिजनों के अनुसार अगवा बच्चा हथुआ थाना क्षेत्र समइल गांव के निवासी कुंदन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार है. अनीश के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. वह अपनी मां के साथ मामा के गांव में रहकर पढ़ाई करता था. अगवा छात्र के मामा उपेंद्र सिंह ने बताया कि अनीश की पढ़ाई को लेकर मेरी बहन जीवन ज्योति देवी मजिरवा कला बाजार में जमीन खरीद कर घर बनवाकर पढ़ाई करवा रही थी. वहीं, पुलिस तह तक जानकारी जुटाने में लगी है. फिलहाल इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है