Gopalganj News : बैकुंठपुर में ड्रोन की मदद से धधकती मिलीं शराब की भट्ठियां, उत्पाद टीम ने किया ध्वस्त
Gopalganj News : गोपालगंज. जहरीली शराबकांड होने के बाद बैकुंठपुर के इलाके में उत्पाद टीम और पुलिस ने ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया. ड्रोन ने धधकती हुईं भट्ठियों का लोकेशन दिया, इसके बाद उत्पाद टीम और पुलिस ने शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया.
गोपालगंज. जहरीली शराबकांड होने के बाद बैकुंठपुर के इलाके में उत्पाद टीम और पुलिस ने ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया. ड्रोन ने धधकती हुईं भट्ठियों का लोकेशन दिया, इसके बाद उत्पाद टीम और पुलिस ने शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा में पहुंची टीम को पांच हजार किलोग्राम किन्वित गुड़ का पाॅस मिला, एक भट्ठी मिली, जिसे ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, उसरी पासी टोला में भी शराब मिली, जिसे नष्ट कर दिया गया. बरौली व मांझा के अलावा कई थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में शराब को लेकर छापेमारी चली. मालूम हो कि बैकुंठपुर का दियारा इलाका 46 किमी में फैला है. यहां का इलाका खर-पतहर के कारण काफी दुर्गम है. पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण व गोपालगंज से जुड़ा है. इस कारण दियारे के भीतर से नदी के रास्ते व दियारा के बिहड़ों के रास्ते शराब की खेप पांचों जिलों में आसानी से पहुंच रही है. वहीं, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जब भी कोई इनपुट मिलता है, तो तत्काल कार्रवाई की जाती है. जब-जब छापेमारी हुई, शराब की भट्ठियां मिलीं. शराब व माफियाओं की तलाश की जा रही है. लोगों से अपील कि किसी को कोई जानकारी हो, तो तत्काल सरकारी टोल फ्री नंबर पर सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके. मांझा पुलिस ने शराब बरामद कर किया नष्ट मांझा. पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों से 62 लीटर चुराई शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने यह जानकारी दी . बताया कि कि मांझा थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान कोर्ट से निर्गत किये गये 21 इश्तेहारों को पुलिस ने फरार आरोपितों के घर चिपकाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपितों के हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है