22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : यूपी-बिहार के बड़े शराब माफियाओं की बनी सूची, गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन

Gopalganj News : शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. यूपी-बिहार के बड़े शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस ने स्पेशल अभियान शुरू किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच शराब माफियाओं को 72 घंटे में गिरफ्तार किया है, जिनपर शराब तस्करी के 2017 से मामले दर्ज थे.

गोपालगंज. शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. यूपी-बिहार के बड़े शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस ने स्पेशल अभियान शुरू किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच शराब माफियाओं को 72 घंटे में गिरफ्तार किया है, जिनपर शराब तस्करी के 2017 से मामले दर्ज थे. इनमें कुचायकोट, जादोपुर, विजयीपुर, फुलवरिया, मांझा व बरौली थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि शराब के बड़े माफियाओं की थानावार सूची बनायी गयी है, जो यूपी से गोपालगंज के रास्ते बिहार में शराब की सप्लाइ करते हैं. पुलिस इन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की ताबड़तोड़ चल रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत फैल गयी है. पुलिस अधीक्षक ने साफ संदेश दे दिया है कि किसी भी कीमत पर शराब माफियाओं और तस्करों को गोपालगंज में पनाह नहीं दी जायेगी. मालूम हो कि सात अक्टूबर को बरौली व मांझा थाने की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया बीरबल यादव को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. मिर्जापुर गांव के रहनेवाले बीरबल यादव पर 2019 से अब तक सात शराब तस्करी और पुलिस पर गोली चलाने का केस दर्ज है. वहीं आठ अक्टूबर को जादोपुर थाने की पुलिस ने गंडक नदी के रास्ते शराब की तस्करी करनेवाले शराब माफिया मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. बेतिया के भगवानुपर के मुकेश पर शराब तस्करी के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि यूपी से गंडक नदी के रास्ते नाव के जरिये शराब की तस्करी करता था. उधर, सात अक्टूबर को फुलवरिया थाने की पुलिस ने 2019 से फरार चल रहे शराब माफिया रामपुर कला गांव के पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार शराब तस्करी के तीन मामले पप्पू यादव पर दर्ज था और अन्य मामलों की जांच चल रही है. यूपी-हरियाणा में भी जायेगी टीम शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम यूपी और हरियाणा में भी जायेगी. शराब माफियाओं को चिह्नित करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है. गोपालगंज के अलावा पड़ोसी जिले के रहनेवाले शराब माफियाओं को भी पुलिस ने चिह्नित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें