Gopalganj News : हाइवे पर पेट्रोल पंप और ढाबे के पास अवैध कट बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करे : एसपी

Gopalganj News : गोपालगंज. समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:44 PM

गोपालगंज. समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने की. पिछले माह में संपन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशकों के अनुपालन की बिंदवार समीक्षा की. सड़क दुर्घटना की सामाजिक समीक्षा गतिविधियों की निगरानी और आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए इ- डार पोर्टल पर बहुत कम संख्या में एंट्री पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि इ- डार और आइ- डार ऐप पर सभी मामलों को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत एंट्री कराना एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करेंगे.

15 से अधिक अवैध कट पाये गये

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सोमवार तक सभी थाना प्रभारी ऐप पर लोड करना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने एनएच 27 व एनएच 531 के एनएचएआइ के परियोजना निदेशक व कार्यपालक अभियंता से मिले अवैध कट की सूची की समीक्षा में से महम्मदपुर तक 15 से अधिक अवैध कट होना पाये जाने पर परियोजना निदेशक एनएच -27 पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि संबंधित मार्ग का स्वामित्व आपके पास है. अवैध कट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें. छवहीं खास अवैध कट को बंद करने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध की सूचना पर डीएम द्वारा वहां बीयूपी और पीयूपी अप्रूवल कराते हुए निर्माण सुनिश्चित कराएं. पेट्रोल पंप और ढाबा के पास अवैध कट बनाने वालों पर प्राथमिक की दर्ज करने के निर्देश दिये.

वाहनों की पार्किंग के कारण हो रही दुर्घटना

डीटीओ निवेदिता द्वारा टी-प्वाइंट स्थलों को चिह्नित करते हुए वहा साइनेज, रंबल स्ट्रिप, जेबरा क्रॉसिंग एवं अन्य सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिये. एनएच 27 पर सरदार ढाबा के पास वाहनों की पार्किंग के कारण पूर्व में हुई दुर्घटना एवं वर्तमान में दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए वहां की स्थायी सुरक्षा उपाय निर्धारण के लिए समिति का गठन करते हुए डीटीओ को निर्देश दिया गया कि नेशनल हाइवे 27 डीएसपी ट्रैफिक और डीटीओ एक साथ स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.

हरदिया बाजार डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाएं

एनएच- 331 हरदिया बाजार डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपाय 15 दिन के अंदर करने के निर्देश दिये. वहीं जिगना ढाला हथुआ पर थर्मोप्लास्टिक और साइनेज, जिगना ढाला मीरगंज में आये दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है साथ ही बहुत सारी दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा एन एच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया गया कि चिह्नित स्थल के लिए तत्काल रंबल स्ट्रिप साइनेज आवश्यकता अनुसार लगवाना सुनिश्चित करें. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 27 में कोन्हवां से मोड बंजारी से थावे बाइपास पर जंक्शन प्वाइंट बनाने, फुट ओवर ब्रिज निर्माण आदि कई बिंदुओं पर कार्य करने के लिए निर्देश दिये गये.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version