Gopalganj News : डोरीगंज में लूटी गयी कार बरामद, तीन लुटेरे धराये, तीनों लुटेरे सारण के हैं निवासी
Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनीया गांव के रामजी प्रसाद की लूट की गाड़ी को पुलिस ने बरामद करते हुए मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों के भी गिरफ्तार किया है.
उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनीया गांव के रामजी प्रसाद की लूट की गाड़ी को पुलिस ने बरामद करते हुए मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों के भी गिरफ्तार किया है. वहीं लूट के मोबाइल के साथ सात मोबाइल बरामद किये गये हैं. मीरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी ने बताया कि 8 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र के नरैनिया गांव के रामजी प्रसाद अपनी इनोवा कार से पटना जाने के लिए घर से निकले थे. इस दौरान नरैनिया दुर्गा मंदिर के पास गाड़ी लगाकर चाय पीने लगे. इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और डोरीगंज जाने की बात बतायी तथा जबरन 600 भाड़ा देकर गाड़ी में बैठ गये. रामजी प्रसाद अपनी गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान पीछे बैठे दोनों व्यक्ति हरकत में आए और नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया. इसके बाद सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के हरदिया चंवर में रामजी प्रसाद को सड़क किनारे गाड़ी से उतारने के बाद पॉकेट से एक मोबाइल और 13 हजार नकद और इनोवा कार लूट कर फरार हो गये. घटना को लेकर 13 सितंबर को पीड़ित द्वारा मीरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस की टीम गाड़ी की बरामदगी के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. इस बीच तकनीकी तथा मानवीय सूचना के आधार पर लूटी गयी इनोवा व मोबाइल को बरामद किया गया. इसके साथ ही लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के हेमतपुर दिघवारा गांव निवासी शिवाजी सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह व शिवजी महतो के पुत्र दीपक कुमार उर्फ चुन्नू तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के मनोज सिंह के पुत्र अनोज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है