Gopalganj News : मां कात्यायनी की हुई पूजा, आज होगी कालरात्रि की साधना, पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Gopalganj News : नवरात्र में शहर से लेकर गांव तक आबोहवा में वेद मंत्र घुल रहा है. मंदिर से लेकर पंडाल तक आचार्यों के मंत्रोच्चारण से इलाका सुभाषित हो रहा है.
गोपालगंज. नवरात्र में शहर से लेकर गांव तक आबोहवा में वेद मंत्र घुल रहा है. मंदिर से लेकर पंडाल तक आचार्यों के मंत्रोच्चारण से इलाका सुभाषित हो रहा है. नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने भगवती के मां कात्यायनी स्वरूप की आराधना कर मंदिरों में माथा टेका. नवरात्र पर चारों ओर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. भक्तों में पूजा-अर्चना को लेकर गजब का उत्साह दिखायी दे रहा है. शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों व पंडालों में सुबह शाम होने वाली आरती में भक्त हिस्सा लेकर खुशहाली की कामना कर रहे हैं. नवरात्र में गायत्री शक्तिपीठ, जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सरेया स्थित कालीस्थान, जनता सिनेमा के पास काली मंदिर सहित तमाम मंदिरों में भोर से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो रात तक चलता रहता है. नवरात्र के छठे दिन सुबह से ही अटूट आस्था लिये महिलाएं हाथों में पूजा की थाली और जुबान पर देवी गीतों को गुनगुनाती मंदिर पहुंचीं और विधि-विधान से माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना, वंदना कर मनौती मानी और मां से सुख-समृद्धि की कामना की. देवी के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल नवरात्र पर गांव के छोटे-छोटे बाजारों में भी जगह-जगह महिलाओं द्वारा ढोलक और मजीरा के साथ देवी गीत गाये जा रहे हैं. मंदिरों में आरती के पहले महिलाएं देवी को भक्ति गीत से प्रसन्न कर रही हैं. इसके बाद मंदिरों में आरती होती है. आरती में सैकड़ों श्रद्धालु दोनों हाथ जोड़कर माता से मन्नतें मान रहे हैं. आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है