22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : दीपावली-छठ में घर आनेवाले बुजुर्गों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड : डीएम

Gopalganj News : कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं रोगी कल्याण समिति की समीक्षात्मक बैठक डीएम प्रशांत कुमार एसएच ने की. बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के निराशा जनक प्रगति देख काफी नाराजगी जतायी.

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं रोगी कल्याण समिति की समीक्षात्मक बैठक डीएम प्रशांत कुमार एसएच ने की. बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के निराशा जनक प्रगति देख काफी नाराजगी जतायी. डीएम ने निर्देश दिया गया कि दीपावली और छठ में सभी बाहर रहने वाले लोग भी आते हैं, जिनके लिए पूर्व से रणनीति तैयार कर एवं कैंप मोड में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि यह आपका प्रोग्राम है और इसमें आपको जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है. आप सब इसे गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य पूर्ण करें. यह आपका दायित्व है. आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए उचकागांव, विजयीपुर और थावे में एजेंसी द्वारा ऑपरेटर उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. इस पर डीएम ने प्रखंड स्तर से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ऑनलाइन कंसल्टेशन की समीक्षा में डॉक्टर वाइज डाटा की समीक्षा की गयी. जिन चिकित्सकों की प्रत्येक माह में निरंतर कमी पायी गयी, उन्हें निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक मरीज का इलाज करना सुनिश्चित करेंगे. मरीज के जांच संबंधी रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष जांच कम होने के कारण कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अगली बैठक से पूर्व प्रगति करने के निर्देश दिये गये. वहीं ड्रग डिस्पेंस में एसडीएच हथुआ, उचकागांव और मांझा के ग्राफ स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिये. इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि प्रति सप्ताह समीक्षा कर समीक्षा के बाद की स्थिति में सुधार करना सुनिश्चित करें. भव्या एप के आइपीडी डाटा में अंतर पाये जाने पर जवाब तलब किया गया. सभी को इसकी समीक्षा कर सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिये. टेली कंसल्टेशन में अच्छी प्रगति पायी गयी, परंतु विजयीपुर, उचकागांव और बरौली की प्रगति कम रही. एएनएम के माध्यम से किये जाने वाले फोन कॉल चिकित्सकों द्वारा कॉल ड्रॉप कर दिये जाते हैं. इस पर डीएम ने ऐसे चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने एवं उन्हें इस संबंध में बार-बार किये गये शो-काॅज की प्रति के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें