Gopalganj News : एजुकेशन, हेल्थ को करें टैक्स फ्री, बेरोजगारी व महंगाई से मिले निजात, आम बजट से लोगों को उम्मीद
Gopalganj News : केंद्र सरकार का आम बजट शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाना है. जनता की उम्मीदें सबसे ज्यादा बढ़ी हुई हैं, विशेष रूप से मिडिल क्लास और टैक्सपेयर वर्ग की. महंगाई, बढ़ती कीमतों और बढ़ते टैक्स बोझ के बीच, ये वर्ग इस बार सरकार से राहत की उम्मीदों के साथ नजर आ रहा है.
गोपालगंज. केंद्र सरकार का आम बजट शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाना है. जनता की उम्मीदें सबसे ज्यादा बढ़ी हुई हैं, विशेष रूप से मिडिल क्लास और टैक्सपेयर वर्ग की. महंगाई, बढ़ती कीमतों और बढ़ते टैक्स बोझ के बीच, ये वर्ग इस बार सरकार से राहत की उम्मीदों के साथ नजर आ रहा है. बजट 2025 में कई ऐसी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है, जिनका सीधा असर आम जनता के जीवन स्तर पर पड़ेगा.
प्रभात खबर ने की परिचर्चा
प्रभात खबर की परिचर्चा में प्राचार्य डॉ एलोरा नंदी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण का बजट को 30 लाख करोड़ से बढ़ाया जाना चाहिए. महिला सशक्तीकरण पर सरकार का फोकस होना चाहिए. महिलाओं, सीनियर सिटीजन को 10 लाख तक का टैक्स फ्री करना चाहिए. स्वास्थ्य, एजुकेशन, दवा, खाद-बीज को टैक्स फ्री करना चाहिए. दुर्भाग्य है कि गोपालगंज से देश के बड़े शहरों में जाने के लिए एक ट्रेन तक का इंतजाम नहीं है. इस बजट से हमें भरोसा है कि केंद्र सरकार देश की राजधानी, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई जैसे शहरों के लिए ट्रेन देगी. केंद्रीय बजट से उम्मीद है कि गोपालगंज में भी लॉ, कृषि के कॉलेज हो. जबकि विभा झा ने कहा कि केंद्रीय बजट से उम्मीदें है कि यहां उद्योग धंधे का इंतजाम हो.
दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं मजदूर
उद्योग नहीं रहने के कारण यहां के मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं. उनके लिए ट्रेन तक नहीं है. उसी प्रकार हाइयर एजुकेशन नहीं होने के कारण यहां के छात्रों को कोटा, दिल्ली जैसे शहरों में जाकर परेशानी झेलते है. यहां की कमाई भी दूसरे राज्यों में जा रहा. जिले में हाइयर एजुकेशन का इंतजाम हो. निहारिका दुबे ने कहा कि गोपालगंज में शिक्षा में एमए की पढ़ाई नहीं होने से यहां के छात्रों को यूपी में जाना पड़ रहा. हर साल बेटियां पढ़ाई छोड़ दे रही हैं. परिचर्चा में विभा झा, निहारिका दुबे, कामिनी श्रीवास्तव, ज्योति पंडित, रुपाली सिंह, प्राची सिंह, साक्षी श्रीवास्तव, ब्रीज कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार, कमलेश सिंह, प्रियांशु राज, नेहा कुमारी शामिल थीं.
मिडिल क्लास को उम्मीद, महंगाई से रसोई को मिले निजात
सरकार बजट में इस बार ऐसा कुछ प्रावधान करें कि टैक्स के अनावश्यक बोझ से मध्यम वर्गीय परिवार प्रभावित न हो. रसोई गैस, राशन की सामग्री, कपड़े को बजट में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कपड़ा पर लगे टैक्स को नहीं हटाया गया, तो गरीब व मिडिल क्लास के लोग बेटियों को शादी कैसे करेंगे. एक वर्ष में पांच बार दूध के दाम बढ़ने और किचेन की तमाम वस्तुओं पर अनावश्यक टैक्स बढ़ा देने से आम लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है.केंद्र सरकार बिहार को दे विशेष पैकेज
बजट से लोगों को उम्मीद है कि बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज का इंतजाम हो. जिससे राज्य का विकास हो. जिले में उद्योग, लघु उद्योग, रोजगार का संसाधन का इंतजाम हो सके. जिले के सासामुसा व हथुआ चीनी मिल को चलाने के लिए भी विशेष पैकेज सरकार को देना चाहिए, जिससे युवाओं को रोटी का इंतजाम हो सके.वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में मिले छूट
कोरोना के पहले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के किराये में छूट मिलता था. पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले किराये में छूट को जारी किया जाये. थावे से बड़े शहरों के लिए ट्रेन का इंतजाम करना चाहिए. नौकरी पेशा वाले लोगों को टैक्स को 10 लाख तक का स्लैब को करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है