Gopalganj News : पंचदेवरी में सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Gopalganj News : कटेया थाने के समउर-मीरगंज पथ पर हड़रवा गांव के समीप शनिवार की शाम बाइक की टक्कर में राज मिस्त्री की मौत हो गयी.
पंचदेवरी. कटेया थाने के समउर-मीरगंज पथ पर हड़रवा गांव के समीप शनिवार की शाम बाइक की टक्कर में राज मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हड़रवा गांव निवासी 55 वर्षीय दुखन साह के रूप में की गयी है. हादसे के दौरान एक बाइक और युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है़ वहीं, इस हादसे के बाद लोगों ने चिंता जतायी है. पुलिस से मामले में जांच कर पकड़े गये युवक पर कार्रवाई करने और फरार हए युवक की गिरफ्तारी की मांग की है. बताया जाता है कि दुखन साह (मृतक) बाइक से पंचदेवरी बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में समउर के तरफ से दो बाइक सवार तेज रफ्तार में आकर हड़रवा के पास टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दुखन साह गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल कटेया में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर में इलाज के दौरान दुखन साह की मौत हो गयी.
परिजनों में मचा कोहराम
रविवार को मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों ने बताया कि दुखन साह के तीन बेटे दिनेश साह, हरषु साह और सुधीर साह के अलावा एक बेटी रंजू कुमारी है, जिसकी शादी करनी थी. वहीं, पति के मौत की खबर पाकर उनकी पत्नी लीलावती देवी बेसुध पड़ी हुई थी. वहीं, इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी लिखित शिकायत थाने पर नहीं दी गयी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है