Gopalganj News : हाइस्कूलाें में मासिक परीक्षा के अंतिम दिन गणित व अंग्रेजी का हुआ एग्जाम
Gopalganj News : हाइस्कूलों में बीते 23 सितंबर से शुरु हुई मासिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी. नौवीं व दसवीं के छात्रों ने परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा दी.
गोपालगंज. हाइस्कूलों में बीते 23 सितंबर से शुरु हुई मासिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी. नौवीं व दसवीं के छात्रों ने परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा दी. पहली पाली में गणित के सवालों ने छात्रों को परेशान किया, तो दूसरी पाली में अंग्रेजी ने छात्रों को राहत दी. हालांकि सिमित सिलेबस से आये प्रश्नों के कारण अधिकतर छात्रों ने आसानी से परीक्षा दी. शिक्षा विभाग के निर्देश पर परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. छात्रों को समय से प्रश्न पत्र का वितरण किया गया. निर्धारित समय में कड़ाई के बीच छात्रों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के बाद संबंधित विषय के शिक्षकों ने कॉपी लेकर जांच में लग गये. 11वीं 12वीं के छात्रों ने दी उर्दू की परीक्षा प्लस टू स्कूलों में भी 13 सितंबर से ही मासिक परीक्षा की शुरुआत हुई थी, लेकिन अधिक विषय रहने के कारण यह परीक्षा 30 सितंबर तक चलेगी. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बुधवार को पहली पाली में उर्दू तथा दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा ली गयी. अधिकतर प्लस टू स्कूलों में पहली पाली में काफी कम परीक्षार्थी रहे. आज पहली पाली में विज्ञान संकाय के एग्रीकल्चर, कॉमर्स तथा आर्ट्स में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दूसरी पाली में सोशियोलॉजी की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है