Gopalganj News : थावे मंदिर के समीप दो मैरेज हॉल में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में धराये युवक-युवतियां
Gopalganj News : स्थानीय थाने के थावे मंदिर के समीप स्थित दो मैरेज हॉल में अवैध धंधे की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर प्रभारी सीओ शिवम गुप्ता, थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार और महिला थानाध्यक्ष अलका शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
थावे. स्थानीय थाने के थावे मंदिर के समीप स्थित दो मैरेज हॉल में अवैध धंधे की सूचना मिलने पर मंगलवार को एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर प्रभारी सीओ शिवम गुप्ता, थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार और महिला थानाध्यक्ष अलका शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. टीम ने न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल व गौरी शंकर मैरिज हॉल में दिन के दो बजे से लेकर चार बजे तक चली छापेमारी के दौरान छह युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये.
दोनों मैरेज हॉलों को पुलिस ने किया सील
इसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रभारी सीओ और थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों मैरिज हॉल को सील कर दिया गया. मैरिज हॉल से पुलिस ने तीन बाइकें भी जब्त कर ली. छापेमारी के दौरान अपर थानाध्यक्ष सत्यम प्रताप, एसआइ जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, निशा भारती सहित कई पुलिस के जवान थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है.
पहले भी मैरेज हॉल से पकड़े गये थे 20 प्रेमी युगल
इससे पहले भी इन दोनों मैरेज हॉल में पुलिस के द्वारा 8 अक्तूबर 2024 को छापेमारी की गयी थी. मैरेज हॉल से 20 प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया गया था. तथा मैरिज हॉल को सील भी किया गया था. सीओ ने बताया कि दूसरी बार थावे मंदिर के समीप स्थित गौरी शंकर मैरिज हाल और न्यू गौरी शंकर मैरिज हॉल को सील किया गया है. इसमें रूम बुकिंग करा अवैध धंधा किया जा रहा था. दोनों मैरेज हॉल के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है