Gopalganj News : शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा में पुलिस का छापा, युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, लाइसेंस होगा रद्द

Gopalganj News : शहर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाये गये, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की. वहीं एक रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:00 PM

गोपालगंज. शहर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाये गये, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की. वहीं एक रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में लिया. महिला थाने की पुलिस इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट के अंदर केबिन मिला, जिसे लड़के और लड़कियों को दिया गया था. पुलिस ने रेस्टोरेंट की अनुज्ञप्ति को रद्द करने के लिए संबंधित विभाग और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी है.

एनएच पर चल रहे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबा और शहर के रेस्टोरेंट की जांच होगी

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि जिलेभर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की जांच होगी. नेशनल हाइवे पर चल रहे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबा और शहर के रेस्टोरेंट की जांच होगी. दरअसल शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे हैं. केबिन बनाकर युवक और युवतियों को दिया जा रहा है, जो कानूनन अपराध है. ऐसे रेस्टोरेंट को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है और महिला थाने की पुलिस के साथ नारायणी धाबा दल को जांच व छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.

थावे में सील किये गये थे कई होटल

हाल ही में थावे थाने की पुलिस और अंचल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गौरी शंकर होटल समेत कई होटल व लॉज को सील किया था. पुलिस की छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियां मिले थे. कार्रवाई के बाद होटल को सील किया गया. कुछ दिन तक होटल संचालकों ने गैरकानूनी धंधा नहीं किया. इलाके के लोगों का कहना है कि फिर से होटल संचालकों ने सेटिंग कर बिना पहचान पत्र के ही केबिन व रूम लड़के और लड़कियों को देना शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version