उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड में हरखौली गांव के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने मीरगंज के एक लैब टेक्नीशियन के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में घायल को चिंताजनक स्थिति में देख सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अपराधियों की गोली से घायल लैब टेक्नीशियन का नाम राजीव कुमार है, जो उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे राजीव कुमार अपने घर से मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान जैसे ही बंकी खाल गांव से आगे बढ़े कि हरखौली गांव के पास पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उसके सिर में लग गयी. इसके बाद वह बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा. अपराधियों ने राजीव कुमार को मरा समझ लिया और उसे छोड़कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर बाद में परिजनों ने खून से लथपथ राजीव कुमार को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घटना की सूचना पाकर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, सब इंस्पेक्टर प्रतिभा निगम, विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. उधर, पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं, दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है, तो मीरगंज के कारोबारियों में घटना से दहशत व्याप्त है. पुलिस अबतक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकी है और न ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर सकी है. पुलिस का कहना है कि मामले में टेक्निकल टीम की मदद से आसूचना संकलन कर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है